अशोक वर्मा
मोतिहारी : श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण के नेतृत्व में संयुक्त श्रम भवन, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी में श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में एक महा कैंप का आयोजन किया गया! उक्त कैंप के विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर, नगर निगम प्रीति कुमारी एवं उप मेयर, नगर निगम मोतिहारी डा० लालबाबू प्रसाद थे! सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, द्वारा उक्त कैंप में श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाओं की जानकारी दी गई और श्रम अधीक्षक द्वारा मेयर और उपमेयर नगर निगम मोतिहारी से अनुरोध किया गया कि अपने स्तर से भी उक्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में सहयोग प्रदान करें ताकि निर्माण श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सभी प्रकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी मिल सके ! उक्त कार्यक्रम में मेयर और उप मेयर नगर निगम मोतिहारी के अतिरिक्त श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मोतिहारी सदर ज्योति सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर सरफराज अहमद खान, प्रयास संस्था के विजय शर्मा, व्यवसायिक संघ के प्रतिनिधि, विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधि तथा श्रमिक गण उपस्थित थे! उक्त कार्यक्रम में बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011 के अंतर्गत आच्छादित किए गए 2 लाभुकों को मेयर एवं उप मेयर, नगर निगम मोतिहारी के द्वारा डमी चेक प्रदान किया गया! साथ ही मेयर एवं उप मेयर, नगर निगम मोतिहारी के हाथों से संयुक्त श्रम भवन, मोतिहारी के कैंपस में पौधारोपण भी किया गया!
39