हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, बखरी का राज्य टीम ने किया निरीक्षण

Live News 24x7
3 Min Read
  • व्यवस्था में सुधार के लिए दिए कई निर्देश 
मोतिहारी : जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर “पताहीं बखरी” का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण के लिए राज्यस्तरीय दो सदस्यों की टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर उपस्थित डॉ रजनीश एवं राजाराम पाण्डेय ने स्थानीय मरीज मो. कलाम, राजन राम व अन्य मरीजों से दवा, जाँच व चिकित्सा से सम्बन्धित जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पताहीं बखरी में 9000 की आबादी है, यहाँ 131 प्रकार की दवाएं, 14 प्रकार की जाँच उपलब्ध है। उन्होंने सीएचओ महबूब अली एवं एएनएम वेदांत प्रिया के सहयोग से इमरजेंसी, एनसीडी स्क्रीनिंग, योगा एक्टिविटी, एएनसी, कम्प्लेन रजिस्टर, मरीजों के रिकॉर्ड, पीने का पानी, शौचालय आदि की जाँच की।
व्यवस्था में सुधार हेतु दिए कई निर्देश:
एनक्वास प्रमाणीकरण के लिए डॉ रजनीश ने बखरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को टीबी स्क्रीनिंग, मरीजों का व्हाट्सप्प ग्रुप तैयार कर नियमित स्वास्थ्य पर ध्यान देने, दवा खाने, शुगर, बीपी की जाँच कर हाईपर टेंशन, शुगर के मरीजों का नियमित फॉलोअप करने, रैली, एक्टिविटी, विशेष कार्यक्रम आदि संचालित करने के साथ ही फोटो को पोर्टल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी भारत भूषण ने बताया कि इस निरीक्षण के बाद यदि राज्यस्तरीय प्रमाणीकरण हो जाता है तो आगे सेन्ट्रल टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए सक्षम पोर्टल के माध्यम से अप्लाई किया जाएगा। उसके बाद केंद्रीय टीम के द्वारा वर्चुअल या फिजिकल मोड में असेसमेंट किया जाएगा। 70% से ऊपर स्कोर मिलने पर नेशनल सर्टिफिकेशन मिलेगा। इसके बाद प्रतिवर्ष इस हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को 1 लाख 26 हजार रूपये की राशि मिलेगी। इस राशि को अस्पताल के उन्नयन में खर्च किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्टेट टीम द्वारा चेक लिस्ट के अनुसार सभी पैरामीटर पर मार्किंग की गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद ने बताया कि “कायाकल्प” से पुरस्कृत “बखरी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर” का बखरी, सरैया गोपाल, महमादा, बेतुना व आस पड़ोस के गाँव के मरीज स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करते है। स्वास्थ्य केंद्र का 8 मानकों पर मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
इस मौके पर राज्यस्तरीय टीम में डॉ रजनीश, राजाराम पाण्डेय, वरीय कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीसी भारत भूषण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद, डॉ शंकर बैठा, जिला पार्षद श्याम सुन्दर सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह, पिरामल स्वास्थ्य से राजेश गिरी, सिफार से सिद्धांत कुमार, सीएचओ महबूब अली, एएनएम वेदांत प्रिया व अन्य लोग उपस्थित थे।
77
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *