- 30 नवंबर तक मनेगा नसबंदी पखवाड़ा
- जागरूकता और ऑपरेशन चलेगा साथ साथ
वैशाली। सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को नसबंदी पखवाड़ा को लेकर जागरूकता स्टॉल लगाया गया। इसके साथ प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने कहा कि पुरूषों की नसबंदी परिवार नियोजन के सरल उपायों में एक है। उन्होंने कहा कि नसबंदी सरल ऑपरेशन है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। नसबंदी पखवाड़ा 30 नवंबर तक चलेगा। सीएस ने कहा कि इसके लिए प्रखंडों को निर्धारित लक्ष्य भी दिए गए हैं।
18 सारथी रथ फैलाएँगे परिवार नियोजन पर जागरूकता
डीसीएम निभा रानी सिन्हा ने बताया कि 18 ई रिक्शा सारथी रथ विभिन्न प्रखंड में एक साथ भेजे गए हैं। इनमें प्रत्येक प्रखंड के लिए एक सारथी रथ और यूपीएचसी मीनापुर एवं हाथसरगंज के लिए रवाना किया गया है। यह लोगों के बीच जाकर पुरुष नसबंदी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएगें। सारथी रथ को परिवार नियोजन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी से पाटा गया है। सारथी रथ के साथ आशा भी इच्छुक लाभार्थियों को जानकारी देंगी। मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के स्वास्थ्यकर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।
51