मामला बिहार के बेतिया जिले की है जहां बेतिया में शादी समारोह से वीडियोग्राफी कर घर लौट रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है। आपको बता दे कि यह घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के बेतिया मोतिहारी नेशनल हाईवे स्थित नानोसती चौक की है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची मझौलिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वही घटना को लेकर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाइन गांव निवासी शंभू शाह के 19 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ उमेश कुमार के रूप में की गई है।
वहीं घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजेश वीडियोग्राफी का काम करता था। सोमवार रात वो एक शादी समारोह में वीडियो ग्राफी करने के लिए गया हुआ था। जहां शादी समारोह से काम कर मंगलवार को अपने घर को लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि राहगीरों ने सड़क किनारे पड़े युवक को देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया ले गए। जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।
जीएमसीएच जाने के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले शव को कर दिया गया है। मामले में परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कि जाएगी।