मोतिहारी पुलिस और अपराधी में एनकाउंटर, कुख्यात समीर सिंह पहुंचा अस्पताल, दर्जनों मामले में था फरार

Live News 24x7
3 Min Read
    पूर्वी चंपारण। पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है. जिला के कोटवा थाना क्षेत्र की यह घटना है. इसमें अपराधी समीर सिंह के दोनों पैरों में गोली लगी है. जख्मी समीर सिंह को पुलिस ने इलाज के लिए कोटवा सीएचसी में भर्ती कराया है.बताया जाता है कि, दो दिन पहले यानी 18 नवंबर की देर शाम आइसीआइसीआइ बैंक कर्मी के साथ लूटपाट के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
जिस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद पुलिस ने समीर सिंह को गिरफ्तार किया.समीर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने गई पुलिस पर छुपाये गए हथियार से समीर ने फायर कर दिया. जिस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें समीर सिंह जख्मी हो गया. उसके दोनों पैरों में गोली लगी है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराधी समीर सिंह संग्रामपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसपर दर्जनों लूट के मामले दर्ज हैं. मोतिहारी में यह तीन लूटकांडों में फरार चल रहा था. अररिया के रिमांड होम से यह कुछ दिन पहले फरार हुआ था. जिस मामले में अररिया में एक सनहा भी दर्ज है.
”विगत 18 नवंबर को एक बैंककर्मी की गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली गयी थी. जिस घटना के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने 24 घंटे के अंदर मामले की खुलासा कर दिया है. घटना में शामिल कुख्यात शार्प शूटर समीर सिंह को एसआईटी ने गिरफ्तार किया. मृतक की लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई है.
एसपी स्वर्ण प्रभात के अनुसार, गिरफ्तार समीर सिंह ने पूछताछ में बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर उसने गोली चला दी थी. इस घटना में दो अन्य अपराधी शामिल थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार समीर सिंह की निशानदेही पर एसआईटी उसको साथ लेकर उसके बताये जगह पर छुपाकर रखे गए हथियार को बरामद करने गई थी. जहां छुपाये गए हथियार से उसने हमला कर भागना चाहा.
बता दें कि, विगत 18 नवंबर की शाम डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बैंककर्मी अनीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए. बैंककर्मी सारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित मेहिया लोहड़ी गुरुकुल गांव का रहने वाला था और ढ़ाका के पचपकड़ी स्थित निजी फाइनांस बैंक का ब्रांच मैनेजर था. वह अपने बेटे के जन्मदिन को लेकर घर जा रहा था. उसी दौरान डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अनीश की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए.
117
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *