इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण करवाया।

Live News 24x7
3 Min Read
अशोक वर्मा
 मोतिहारी : विभिन्न सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाली इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने काशी शाह विवाह भवन , मिसकॉट में संत फ्रांसिस स्कूल, अमर इंटरनेशनल स्कूल, जयसूर्या स्कूल के बच्चों के बीच कुशल प्रशिक्षक ताइक्वांडो चंद्र जीत द्वारा बच्चों के बीच आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिलवाया । क्लब की अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ने ताइक्वांडो प्रशिक्षक चंद्रजीत को सम्मानित करते हुए मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण की  विशेषता बतलाई और साथ ही सभी बच्चों को बचत करने की एक प्रेरणा दी ।साथ ही  सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए गुल्लक दिया और कहा कि छोटी-छोटी राशियां हमारे भविष्य में बहुत क।म आती है। नियमित रूप से यदि इस गुल्लक में कुछ पैसे रखे जाए और जब यह गुल्लक भर जाए तभी उसे  फोड़े तो एक हमारा बहुत ही महत्वपूर्ण काम इस गुल्लक में रखे गए पैसे की मदद से हो सकता है। आजकल लड़के और लड़कियां दोनों को को अपनी सुरक्षा के लिए यह प्रशिक्षण लेना अति आवश्यक है। I ताइक्वांडो प्रशिक्षक चंद्रजीत ने कहा कियह खेल सीखना कठिन लग सकता है, लेकिन खतरनाक स्थितियों में इसका मज़बूती से इस्तेमाल करने के लिए बस अभ्यास की ज़रूरत होती है। क्लब की पी पी नूतन बाला ने इनर व्हील का परिचय देते हुए बताया यह संस्था पिछले 13 वर्षों से सामाजिक कार्य में लगी हुई है और महिलाओं और बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत सारे सामाजिक कार्य करती है।यह संस्था  मजबूती से आप लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी और  समय पड़ने पर आपकी मदद भी करेगी। क्लब की उपाध्यक्ष लेकिता कुमारी ने बताया कि आजकल प्रत्येक घर के बच्चों को यह प्रशिक्षण लेना जरूरी है क्योंकि सामने वाला यदि आप पर हमला करता है या किसी भी कठिन परिस्थिति में आप खुद ही निकल सकते हैं। कार्यक्रम की संयोजिका पीपी एवं एडिटर धीर। गुप्ता ने बताया की एक बार जब आप नियमित कक्षाओं में भाग लेना शुरू कर देते हैं, तो आपके प्रशिक्षक आपका मार्गदर्शन करने और आपकी क्षमताओं में आपका आत्मविश्वास बढ़ाने में सक्षम होंगे।  इसके अलावा, आपकी फिटनेस, ताकत और चपलता में  सुधार होगा। सभी बच्चों को उपहार स्वरूप कॉपी और पेन दिया गया तथा बिस्किट, टॉफी, हॉर्लिक्स, नमकीन, भुजिया देकर प्रोत्साहित करने का काम किया गया। मौके पर अभिषेक राज, संजय ,कृतिका, अपर्णा,  गौरी, कृष्ण, सक्षम, दशमी, विश्वजीत, सर्वेश कुमार, कार्तिक कुमार, अक्षर रहमान, करन किशोर ,अपूर्व कुमार ,नैंसी कुमारी, अभया,नव्या राज, जागृति, लक्ष्य, अर्थव,वाला कुमार , सान्वी,कनिका, प्रकाश तथा क्लब की पी पी निशा देवा, आइ एस ओ अबीदा शमीम, मनीषा  प्रसाद उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया
82
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *