रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
बलिया जगदीशपुर में स्थित हनुमान मंदिर पर बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति जगदीशपुर के तत्वधान में शरबत वितरण किया गया जिसमें हजार की संख्या में इस गर्मी में लोगों ने शरबत प्रसाद के रूप में पिया! कमेटी के लोगों ने बताया कि शरबत वितरण करने का उद्देश्य है कि इतनी भीषण गर्मी है और लोगों को शुद्ध और ठंडा शरबत पिलाकर हम लोग सेवा भावना के भांति कार्य कर रहे हैं इस दौरान बबलू गोंड ,पिंटू कुमार गोंड, मुकेश जी, धर्मेंद्र, राजू टेंट, भोला जी, अजय शंकर बाबा वहक दर्जनों लोग मौजूद रहे!
31