15 जून को महागठबंधन करेगा  भाजपा के असफल 9 वर्ष का  पर्दाफाश

2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : महागठबंधन के आह्वान पर भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही- बर्बादी के खिलाफ प्रखंड मुख्यालयो पर 15 जून को धरना- प्रदर्शन आयोजित होगा! कचहरी- बाईपास रोड जदयू कार्यालय मे धरना- प्रदर्शन तैयारी को लेकर मीटिंग की गई! जिसमें भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव  यादव, सीपीआई के जिला सचिव विश्वनाथ यादव, विजय शंकर सिंह, सीपीआईएम के जिला सचिव सत्येंद्र मिश्रा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय, राजद के सुरेश सहनी और हम पार्टी के जिला अध्यक्ष शामिल हुए! बैठक की अध्यक्षता जदयू की जिला अध्यक्ष मंजू देवी ने किया!
जारी बयान में महागठबंधन में शामिल दल के नेताओं ने कहा कि- केंद्र की भाजपा सरकार के 9 साल के शासन में आम जनता के जीवन में भयंकर तबाही- बर्बादी, लूट- दमन और नफरत का भयावह दौर साबित हुआ है !महंगाई ,बेरोजगारी की मार से लोग त्रस्त है! देश में पहली ऐसी सरकार है जो खाद्य पदार्थों से लेकर पाठ्य पुस्तकों के साथ अन्य सामग्रियां पर  जीएसटी लगा रही है! रसोई गैस की कीमत 1300 रूपये प्रति सिलेंडर पार कर गई है! मोदी सरकार धार्मिक उन्माद  की डफली बजा रही है! जिसके खिलाफ आर- पार की लड़ाई एवं टक्कर देने में महागठबंधन सक्षम है!
लोकतंत्र के मंदिर संसद में राजतंत्र के प्रतिक को स्थापित किया जा रहा है! बैठक में विभिन्न दल के नेताओं ने एक स्वर से कहा कि भारत  को भाजपा रूपी विपदा से मुक्ति दिलाने के लिए आइए हम सब एक होकर 15 जून 2023 को प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना- प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दे!
34
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *