बलिया 08/03/2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुलाब देवी महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा द्वितीय एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत सागोष्ठी का आयोजन किया गया,यह आयोजन ग्राम जमुआ के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुआ बलिया में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य एवम् विनायक सेवा संस्थान (एनजीओ) की प्रबंधक श्रीमती संध्या पांडेय,कार्यकर्ता नीतू सिंह के साथ अन्य कार्यकर्ती भी उपस्थित रही। श्री मती संध्या पांडेय जी ने बालिकाओं की सुरक्षा स्वलम्बन ,आत्मनिर्भरता तथा आत्मरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी स्वयं सेविकाओं ऐवम विद्यालय की बालिकाओं को दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश कुमार द्वारा तथा आयोजन एवं स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीषा मिश्रा द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता श्रीवास्तव जी का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में श्री मृत्युंजय गहलोत एवं श्री मती मंजू देवी उपस्थित रही ।
