एनएच- 28 पर मोहनापुल के समीप चालक का संतुलन बिगड़ने से यात्री बस बगल के खड्डे में चली गई। जिससे बस पर सवार करीब आधे दर्जन यात्री जख्मी हो गए। बताया जाता है कि विवेक ट्रेवल्स नामक बस मोतिहारी से पटना के लिए यात्रियों को लेकर जा रही थी। जैसे ही वह मोहनापुल के समीप सामने से दूसरा वाहन आ गया।जिसे बचाने में चालक ने संतुलन खो दिया और बस बगल के खाई में लुढ़क गई। जिसमें सवार करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। उन्हें हल्की चोट लगी है। बताया जाता है कि मोहनापुल के समीप एनएच के किनारे कई ताश व मीट भूजा की दुकान संचालित है। वहां आने वाले लोग सड़क किनारे ही वाहन खड़ी कर देते हैं। जिससे वहां हमेशा आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है। मोड़ होने के कारण चालक को आगे से आ रहा वाहन अचानक दिखता है और चालक का अक्सर संतुलन बिगड़ जाता है। जिसके चलते आए दिन वहां सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है।
151