बिहार के भागलपुर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को देवर बता कर उसकी दुसरी सादी करा दी। मामले का खुलाशा तब हुआ जब पति अपने दुसरी पत्नी को लेकर दिल्ली गया जहां वह एक ही घर में दूसरी पत्नी को छोड़कर पहली पत्नी के साथ कमरे में रहने लगा।
दरसल युवक के पहली पत्नी को परमानेंट नौकरानी चाहिए थी जिसके लिए उसने अपने ही पति की दूसरी लड़की के साथ शादी कर दी।
आपको बता दे कि यह पूरा मामला जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव की है, जहां 2 मई को पीड़िता की शादी मुंगेर के खड़गपुर थाना क्षेत्र के रतनी निवासी हीरालाल दास से हुई थी। 4 मई को पीड़िता और हीरालाल दास दिल्ली के लिए रवाना हुए। 5 में को वे लोग दिल्ली पहुंचे। एक-दो दिन तक तो सबकुछ ठीक रहा। उसके बाद प्राइवेट बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात पहली पत्नी संगीता देवी के साथ हीरालाल दास उठने- बैठने लगा। जब पीड़िता ने हीरालाल से संगीता के बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह मेरी पत्नी है। तुम इसकी सौतन हो। नौकरानी की कमी पूरी करने के लिए मैने तुमसे शादी किया है। रहना है तो रहो, नहीं तो चली जाओ। इसके बाद जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज कर वहां से भगा दिया गया। इसके बाद पीड़िता दिल्ली से भागलपुर पहुंची और उसने महिला थाने में लिखित शिकायत कर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता का कहना है कि संगीता ने धोखे से अपने पति हीरालाल दास को देवर बताकर 2 मई को हिंदू रीति रिवाज से शादी करवा दिया। शादी के बाद जब मैं दिल्ली पहुंची तो मुझे पूरे मामले की जानकारी हुई। इसके बाद हीरालाल ने कहा कि मैं दोनों को साथ रखुंगा। वहीं सौतन ने कहा कि तुम्हे रहना है तो नौकरानी के रूप में रहना पड़ेगा। मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। तुम्हारे मां-पिता भी कुछ नहीं कर पाएंगे।
बिहार में पति को देवर बता कर महिला ने अपने ही पति की करा दी दुसरी शादी, जाने क्या है मामला
Leave a review