रांची :झारखंड के एक नेताजी के हनी ट्रैप होने की चर्चा आखिरकार बाहर आ गई । झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार के मुताबिक फेसबुक पर एक सप्ताह से झारखंड बीजेपी से जुड़े कुछ पुराने कार्यकर्ताओं के पोस्ट आ रहे थे और उसमें इशारा किया जा रहा था कि एक नेताजी हनी ट्रैप हो गए हैं कुछ नेताओं के होटल और रिसॉर्ट जाने की बात भी चर्चा में थी उन्हीं नेताओं के फेसबुक पोस्ट पर चर्चा की जा रही थी कि कोई नेता जी ऐसे हैं जिनका कोई रिसॉर्ट और कोई होटल का फोटो आ गया है और कोई एक ऐसे नेताजी हैं जिनको हनी ट्रैप कर लिया गया है और बहुत मोटी रकम देकर उन्होंने इस मामले को रफा दफा कराया है सोशल मीडिया हैंडल पर दो लोग ऐसे थे जो इस बात को उठा रहे थे लेकिनअब यह बातें सोशल मीडिया से बाहर निकल आई है
कि नेताजी हनी ट्रैप हो गए नेताजी जो हनी ट्रैप हुए हैं वह किस पार्टी के हैं क्या रसूक रखते हैं यह धीरे-धीरे लोगों के सामने आ जाएगा क्योंकि मामला संवेदनशील है इसलिए उनके बारे में ज्यादा खुलासा करना उचित नहीं है
नए-नए हनी ट्रैप हुए नेता जी का दिल्ली के किसी होटल में वीडियो बनाया गया है। चर्चा जोरों पर है कि वीडियो बनाने वाले ने उनको ब्लैकमेल किया और काफी बड़ी रकम चुका कर नेताजी ने उस ब्लैकमेलर से पीछा छुड़ाया था। अब नेता जी भी उस वीडियो व फोटो को नहीं छापने नहीं दिखाने के लिए मैनेजमेंट में जुड़े हैं जिन लोगों के पास यह वीडियो और फोटो है और कुछ वैसे लोग जो नेता जी को एक्सपोज करना चाहते हैं उनकी पार्टी को एक्सपोज करना चाहते हैं और चुनाव के आखिरी चरण में इसका फायदा उठाना चाहते हैं वह लोग भी लगे हैं उन लोगों के पीछे पड़े हैं की फोटो दे दो वीडियो दे दो बदले में चाहे जितनी रकम ले लो और जिन नेताजी का वह वीडियो बताया जाता है वह भी किसी तरह से मामले को रफा दफा करने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है ।
मामला करीब 3 महीने पहले का बताया जा रहा है और बताया जाता है कि नेताजी नई दिल्ली में हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं बहुत रसूखदार नेता है जिस पार्टी में है फिलहाल वहां उनकी काफी पूछ है काफी पकड़ है और वह अपनी पार्टी के बड़े नेता है और उनकी पार्टी के तरफ से भी उनको यह हिदायत दी गई है कि मामला पब्लिक में नहीं आना चाहिए। क्योंकि इससे साथ-साथ पार्टी की भी बहुत भारी फजीहत होगी और दूसरे राजनीतिक दल के लोग जो है जिनको इस मामले की भनक लग गई है वे रांची से लेकर दिल्ली तक इस जुगाड में लगे है कि कोई वीडियो क्लिप उनके हाथ लग जाए कोई फोटोग्राफ उनके हाथ लग जाए ताकि इस मामले को हवा दी जा सके और इसे सनसनी बनाया जा सके नेताजी को बदनाम किया जा सके साथ-साथ उनकी पार्टी को भी बदनाम किया जा सके। उक्त बातें करीब 6/ 7 दिन पहले से सोशल मीडिया पर तैर रही थी और जो लोग इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर चला रहे थे उनके फेसबुक अकाउंट पर बहुत सारे पत्रकार भी जुड़े हुए थे जो इस मुद्दे को देख रहे थे और जिन लोगों ने इस बात को संकेतों के रूप में उठाना शुरू किया था उन्होंने मोहलत भी दी थी पिछले रविवार तक यानी जो रविवार अभी गुजारा है उसे रविवार तक की मोहल्ला दी थी और साथ में यह कहा था कि उसके बाद में आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और कुछ और नेताओं के बारे में भी कहा गया था कि वे महिलाओं का नाजायज लाभ उठाते हैं मनमानी करते हैं और साथ-साथ जिन नेताजी का आज हनी ट्रैप होने की बात हो रही है उनके बारे में भी जानकारी दी गई थी तो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत सारे पत्रकार भी थे जो इस मामले पर नजर रखे हुए थे लेकिन अब यह बातें डिजिटल माध्यमों पर आ गई है और इसके पूरे राज्य में और यहां से लेकर दिल्ली तक इसकी बड़ी गंभीर चर्चा हो रही है लोग मजे लेकर एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि आखिर वह नेताजी कौन है जो हनी ट्रैप हो गए बताया जाता है कि नेताजी अच्छे खाते उम्र दराज नेता है पैसे वाले हैं अपनी पार्टी में बहुत रसूक भी रखते हैं और जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक जिस युवती ने जिस। नेताजी का हनी ट्रैप किया है उसने नेता जी को फोटो और वीडियो दिखाकर इतना तनाव दे दिया है कि उनका बीपी और शुगर लेवल काफी बढ़ गया है ऐसे समय में जब चौथे चरण के चुनाव के लिए जो कि भारत में आम चुनाव का सातवां चरण है दुमका गोड्डा और राजमहल की तीन सीटों पर चुनाव होना है ।झारखंड में सभी पार्टियों के प्रमुख नेता वहां जमे हुए हैं ऐसे में यह हनी ट्रैप की बात सामने आ रही है जो वह नेताजी और उनकी पार्टी को काफी टेंशन में डाल सकती है ।तो यह कहा जा रहा है कि नेताजी ने उस लड़की का उस युवती का मुंह बंद करने के लिए एक मोटी रकम भी चुकाई है लेकिन वह लड़की वह युवती कितने दिनों तक अपना मुंह बंद रख पाएगी या कितने दिनों तक वह छुपी रह पाएगी यह भी एक समस्या है नेताजी के लिए ।अभी यह स्थिति है कि जैसे यह चर्चा बाहर आई है तो इस चर्चा के बाद रांची के पत्रकार रांची के बड़े अधिकारी और राजनीतिक दलों के जितने नेता कार्यकर्ता है सभी इसका सुराग लगाने में जुड़े हैं कि आखिर वह नेताजी कौन है जो हनी ट्रैप का शिकार हो गए हैं तो झारखंड के इस आखिरी चरण के चुनावी माहौल को नेताजी के हनी ट्रैप होने की चर्चा ने और गर्म कर दिया है तो इस पर नजर बनाए रखेंगे धीरे-धीरे कुछ और खुलासे होंगे। लेकिन फिलहाल अभी इसका खुलासा करना उचित नहीं है क्योंकि जो लोग इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई दिनों से चला रहे थे ।उससे यह अंदाजा हो गया था कि आखिर यह नेताजी कौन हो सकते हैं ?
आप भी अंदाजा लगाते रहिए की नेताजी कौन हो सकते हैं उनकी पार्टी कौन सी पार्टी हो सकती है ?
242