- विश्व प्रसिद्ध गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नूतन एवं प्रसिद्ध उद्योगपति राकेश पांडे विदेश से आकर वोट दिया
- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एनडीए उम्मीदवार राधा मोहन सिंह ने कहा हर हालत में इस बार 400 पार हमारी संख्या होने जा रही है
- इंडिया उम्मीदवार डॉक्टर राजेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि मैं जीत रहा हूं
अशोक कुमार वर्मा।
मोतिहारी। लोक सभा चुनाव के छठे चरण में हो रहे मतदान में इस संसदीय क्षेत्र के 1790761 मतदाता बारह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। ,मुख्य मुकाबला भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह एव वीआईपी के डा राजेश कुमार कुशवाहा के बीच है । यहा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियो में भाजपा के राधा मोहन सिंह, वीआईपी के डा राजेश कुमार ,प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी के ज्ञांति देवी ,वीरो के वीर पार्टी के इंडियन पार्टी के नवल किशोर प्रसाद, भारतीय सार्थक पार्टी के पवन कुमार, राष्ट्रीय जन भावना पार्टी के विजय कुमार सहनी तथा निर्दलीय निकेश कुमार , भुनेश्वर तिवारी ,राजेश कुमार, राजेश सिंह के भाग्य का फैसला मतदाता करेगे। विधान सभा क्षेत्र के अनुसार हरसिद्धि विधान सभा क्षेत्र के कुल मतदाता 280319,गोविंदगंज विधान सभा क्षेत्र के 282647, केसरिया विधान सभा क्षेत्र में 274484 कल्याणपुर विधान सभा क्षेत्र के 265438 पिपरा विधान सभा क्षेत्र के 353905 मोतीहारी विधान सभा क्षेत्र के 333968 मतदाता अपना मतदान करेंगे । चुनाव समाप्ति के बाद मोतिहारी लोक सभा क्षेत्र एवं शिवहर लोक सभा क्षेत्र के इवीएम मशीन एम .एस कॉलेज में बने स्टॉन्ग रूम रखे जायेंगे. इवीएम जमा करने के दौरान एमएस कॉलेज जाने वाले रास्ते अवरूध्य न हो इसके लिए लिए रूट प्लान तैयार किया गया है जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल एव एसपी कांतेस कुमार मिश्र ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं।
इस बार के मतदान में आम लोगों को विशेष कष्ट नहीं हुआ ।न तो चुनाव प्रचार में डीजे बजा या बड़े ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज से लोगों को कोई समस्या हुई। आज मतदान के दिन गर्मी से परेशानी हुई परंतु आम मतदाता सुबह में ही वोट डालने को उत्सुक दिखे और विभिन्न बूथों पर सुबह 6:00 बजे से महिला और पुरुष मतदाता पंक्तिबद्ध हो गए थे। यद्यपि तपती गर्मी और धूप में भी लोग मत देते रहे। अपेक्षाकृत दिन में कम संख्या में आए लेकिन 3:00 बजे के बाद पुनः लोग तेजी से बूथो की ओर आने लगे । एक उत्साह लोगों में देखा गया। राधा मोहन सिंह जो भाजपा के प्रत्याशी है , खुद अपने काफिला के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना मत दिए। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 400 से पार हमारी संख्या निश्चित होगी ।उन्होने कहा कि आम लोगों में इस बार मतदान के प्रति रुझान बढने का कारण नरेंद्र मोदी का जादूई प्रभाव है। नगर के मिसकॉट मुजीब गर्ल हाई स्कूल में बने दो बूथ के अलावा शहर के विभिन्न स्कूलों में बूथ बने थे। बरियारपुर में काफी भीड़ उमड़ी। मुस्लिम बस्तियों में मतदाताओं की संख्या ज्यादा थी। छोटे बच्चों को गोद में लिए भी महिलाएं वोट देने पहुंची और लोकतंत्र के महापर्व के महत्व को समझा तथा अपने पसंदीदा प्रत्याशी को उन्होंने वोट दिया। शहर में कहीं भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। पुलिस की चुस्त व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई थी। मोतिहारी एवं शिवहर लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में उत्साह रहा खास करके महिला और मुस्लिम महिलाओं में ज्यादा उत्साह था काफी संख्या में लोग अपना कारोबार बंद करके भूत पर पहुंच पहले मतदान करने का प्रयत्न किया । जिला पदाधिकारी ,आरक्षीअधीक्षक तथा जिले के अन्य अधिकारी दिन भर पेट्रोलिंग में लग रहे । वे विभिन्न बूथों स्वयं जायज लेते रहे। जिला कंट्रोल रूम से आलाधिकारी जुड़े रहे और आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। इसबार का लोकसभा चुनाव अपने आप मे ऐतिहासिक कहा जाएगा। चुनाव आयोग के जारी निर्देश का अनुपालन हुआ । पुलिस अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रही और वोटर का परचा और कार्ड देखकर ही गेट के अंदर जाने दिया जाता था। लगभग सभी बूथ चाहार दिवारी के अंदर होने से सहुलियत हुई।अनावश्यक लोगों की प्रवेशता नही हुई। सबसे बड़ी बात थी कि अधिकांश बूथो पर सिर्फ दो दल के ही पोलिंग एजेंट दिखे। एक एनडीए के और दूसरा इंडिया गठबंधन के थे। उगम कॉलेज भूत पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नूतन जाकर वोट दी। प्रसिद्ध उद्योगपति आध्यात्मिक व्यक्तित्व राकेश पांडे खास वोट देने के लिए विदेश से भारत आए थे।
77