मधुबनी से मो0 कैफ की रिपोर्ट
मधुबनी :- अपने पत्नी एवं बच्चे के साथ दिल्ली से आरहे रैयाम गांव निवासी कमलेश यादव के साथ उसके ससुराल के लोगो ने मारपीट कर जख्मी कर दिया । मामले को लेकर औंसी थाना में पीड़ित के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी शादी वर्ष 2021 में औंसी थाना क्षेत्र के धेपुरा गांव निवासी गंगा प्रसाद यादव की पुत्री बेबी कुमारी के साथ हिन्दू रीतिरिवाज के साथ हुई । तब से हम दोनों सुखी पूर्वक अपना जीवन बिता रहे थे । दिनांक 24 मई को मैं अपने पत्नी बेबी कुमारी एवं डेढ़ साल के बच्चे के साथ दिल्ली से बस से घर आरहा था । दरभंगा जिले के ख़िरमा पंहुचे तो मेरे सास बिंदु देवी पति गंगा प्रसाद यादव , साला कपिल यादव , बाबू साहेब यादव एवं अन्य चार पांच लोग मिलकर बस से जबरन हम सभी को उतार धेपुरा गांव लाया । जंहा मुझे हाथ पैर बांध मारपीट किया । हल्ला करने पर उन लोगो ने मेरे मुंह को बांध दी । स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना मेरे घर रैयाम मेरे परिजनों को दिया । जानकारी मिलते ही मेरे पिता ने घटना की सूचना औंसी थाना को दिया । मौके पर औंसी थाना पुलिस पंहुच बीचबचाव किया तो लोगो ने पुलिस के साथ भी अभद्रता पूर्ण ब्यवहार किया । ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के द्वारा किसी तरह थाना लाया गया । थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर करवाई की जारही है ।
156