गया,इमामगंज विधानसभा के युवा पवन चंद्रवंशी ने एक गंभीर रूप से बीमार महिला की जान बचाने के लिए रात को मगध मेडिकल पहुंचकर रक्तदान किया। युवा के इस प्रयास की सभी जगह सराहना की हो रही है। उक्त महिला के गर्भ में पल रहे शिशु नाजुक हो गई था,और हीमोग्लोबिन 4.5 gm था,जिसके बाद उस महिला की जान बचाने के लिए उसे बिना देर किए हुए खून चढ़ाने की सलाह चिकित्सक ने दी थी। गुरारू प्रखंड अंतर्गत ग्राम गुरारू के निवासी रॉकी पासवान की पत्नी नेहा कुमारी मगध मेडिकल अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थीं।नेहा की हालत नाजुक थी। हिमोग्लोबिन मात्र4.5 ग्राम हो गया था,उसके बाद पीड़ित के परिजन से गुरूआ के समाजसेवी प्रिंस उर्फ पप्पू सिंह को दिया,प्रिंस ने बिना समय लगाए मगध मेडिकल पहुंच पवन चंद्रवंशी को फोन पर सूचना दिया,पवन ने रात के 12:40 बजे पहुंच रक्तदान कर महिला को जान बचाया,उसके बाद सुबह भी अपने मित्र शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के सोनी जी के बोलकर और ब्लड वयवस्था करवाया। पवन चंद्रवंशी ने बताया को मेरा यह 17वा ब्लड डोनेशन है,बताया की रक्तदान महादान है,हमेशा करे इससे किसी की जान बच सकती है।आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित हो सकता है,पवन चंद्रवंशी इस तरह के कार्य को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है,उन्हे पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी,डुमरिया प्रखंड प्रमुख आशा देवी,राजन पासवान,इमामगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भवानी सिंह,समाजसेवी छोटू सिंह सहित सैंकड़ों लोगो ने बढ़ाई दिया है।
71