हज यात्रियों हीटवेव का पूर्वानुमान ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पेजल का पूरा बेहतर व्यवस्था रखने के निर्देश

Live News 24x7
5 Min Read
गया।आगामी 26 मई के सुबह से प्रारंभ होने वाले हज यात्रा 2024 का सफल आयोजन के उद्देश्य से आज गया अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के बाहरी परिषर का जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है।इस  निरीक्षण में डीएम ने बताया कि हज यात्रा शुरुआत दिनांक 26 मई से है, जिसमे गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से जिले के लगभग 900 से ऊपर आजमीने हज जेद्दाह के लिए रवाना होंगे। प्रति फ्लाइट में लगभग 160 लोग रवाना होंगे। हज यात्री एक दिन पहले ही पटना हज भवन से रात्रि में गया के लिए रवाना होंगे और रात्रि में ही बोधगया हवाई अड्डा पर बनाए गए टेंट पंडाल में आराम करेंगे तत्पश्चात अगले सुबह ही उनकी फ्लाइट रहेगी। पासपोर्ट से लेकर अन्य सभी कागजातों का जांच उपरांत पटना हज भवन में किया जाएगा।
 उमस वाली गर्मी के साथ साथ हीटवेव का पूर्वानुमान है इसे ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पेजल का पूरा बेहतर व्यवस्था रखने को निर्देश दिया है। वाटर कूलर से लगातार ठंडा पानी निकलते रहे, इसके लिए पूरी व्यवस्था रखने को कहा है।  एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से भी एक वाटर कूलर दिया जा रहा है उसे भी पूरी अच्छी तरीके से  सदुपयोग करें। इन सबो के अलावा रजाकार के द्वारा प्रतिदिन 50 आरो फिल्टर कोल्ड वाटर हज यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अतिरिक्त तथा पर्याप्त संख्या में वाटर कूलर लगवाने का भी निर्देश दिए हैं।जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को निर्देश दिया कि पानी टैंकर को छांव में रखें ताकि पानी जल्दी गर्म ना हो। नगर परिषद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखें तथा डस्टबिन एवं परिसर का पूरी तरीके से पालीवाल सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति करते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें सफाई व्यवस्था में कहीं कोई कमी ना हो यह सुनिश्चित करें। जिस स्थान पर खाना खाने एवं पानी पीने का स्थान निर्धारित है उस स्थान पर बड़े आकार के पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखें वाहन के पढ़ाओ वाले पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त रोशनी की व्यवस्था करें ताकि रात्रि में किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो   जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिए कि अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए आग लगने जैसी घटना पर पूरी नजर बनाए रखें। कहीं भी आपात स्थिति में तुरंत रिस्पॉन्ड करें। मे आई हेल्प यू काउंटर पर कार्य करने वाले वॉलिंटियर को निर्देश दिए कि हज यात्रा में आने वाले श्रद्धालु ज्यादातर बुजुर्ग प्रवृत्ति के होते हैं तथा वह पहली बार हवाई जहाज का सफर करते हैं इसे ध्यान में रखते हुए उनकी पूरी मदद करें।
 सभी पदाधिकारियों एवं वॉलिंटियर को कहा कि लोगों की सहायता करें अच्छा व्यवहार रखें पूरी सेवा भाव से सहायता करें।
 एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के सुविधा हेतु आवासन, शुद्ध शीतल पेयजल, शौचालय, स्नानागार, कूलर की व्यवस्था, पर्याप्त रौशनी साथ ही साथ वजूखाना, नमाजगाह, इत्यादि की मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं।  उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया की अपने अपने दायित्वों का निर्वहन सही ढंग से करेंगे। साथ ही इस वर्ष और बेहतर व्यवस्था करने की हर संभव प्रयास करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की हज यात्रा के दौरान हज यात्रियों की सुविधा हेतु एयरपोर्ट पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष, स्वास्थ्य जांच शिविर, पुलिस थाना, May I Help You काउंटर, पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी का संस्थापन इत्यादि करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के माध्यम से करें तथा पर्याप्त संख्या में स्पीकर लगाएं ताकि लोगों को आसानी से सूचनाएं मिल सके।जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया की तीन पालियों को चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति सभी जीवनरक्षक दवाइयों एवं एंबुलेंस के साथ एयरपोर्ट पर करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में निर्माण किये जा रहे विविन्न काउंटर का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
 इस अवसर पर  जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, निदेशक हवाई अड्डा, कमांडेंट सी आइएसेफ, एयरपोर्ट के पदाधिकारीगण, पीएचडी के अभियंता, नगर परिषद बोधगया के पदाधिकारियों सहित हज कमिटी के सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
103
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *