गया।अतरी विधान सभा चुनाव प्रचार के पंचायत डिहूरी ,महाचक ,नौरंगा,मनी बीघा ,उपथु ,भैया बीघा , ईमलियाचक ,बेदपुरा इत्यादि गांव में भ्रमण के दौरान जिला अध्यक्ष जदयू व्यवसायिक व उधोग प्रकोष्ठ प्रकाश पटवा ने कहा कि नए भारत के लिए हमें नरेन्द्र मोदी और नए बिहार के लिए नीतीश कुमार की जरूरत है। बिहार का व्यवसायी, उद्यमी और बुद्धिजीवी समाज डबल इंजन की सरकार के काम को जानता है। यह समाज विकास विरोधियों के भ्रमजाल में हरगिज नहीं फंसेगा और एनडीए के पक्ष में पूरे उत्साह से मतदान करेगा।
प्रकाश पटवा ने अतरी विधान वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि यहाँ से चंदेश्वर चंद्रवसी की जीत रिकॉर्ड मतों से सुनिश्चित करें। उनकी जीत परिवारतंत्र पर लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत होगी।
प्रकाश पटवा ने कहा कि यह चुनाव केवल दो गठबंधन के बीच नहीं, बल्कि ये लड़ाई हमारी, आपकी, हम सबकी है। हमें विकास और विनाश के बीच चुनाव करना है। अब बिहारवासी अंधेऱे अतीत की ओर नहीं लौटेंगे, बल्कि मोदी-नीतीश के नेतृत्व में सुनहरे भविष्य को चुनेंगे।
![](https://i0.wp.com/livenews24x7.com/wp-content/plugins/dp-post-views/images/eyes.png?resize=100%2C100&ssl=1)