खबर बिहार के जमुई जिले की है जहां लगभग एक दर्जन की संख्या में घात लगाए बदमाशों ने ख़ैरा प्रखंड के केंदुआ गांव के पास शुक्रवार की शाम स्कार्पियो वाहन रुकवा कर सोनो प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा की लोहे की रड व लात-घुसे से जमकर पिटाई कर दी। साथ ही बदमाशों ने चालक धर्मेन्द्र कुमार को भी मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। एक दर्जन की संख्या में आए सभी बदमाश नकाबपोश थे। घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
वही आपको बता दे कि बदमासों द्वारा पंचायती राज पदाधिकारी के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। वहीं सूचना के बाद सहयोगियों द्वारा आनन- फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि बीपीआरओ यानि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार वर्मा स्कार्पियो वाहन से जमुई अपने डेरा पर लौट रहे थे। जैसे ही वे केंदुआ पेट्रोल पंप के पास पहुंचे इसी दौरान एक दर्जन की संख्या में बदमाशों द्वारा चंदा लेने के बहाने स्कार्पियो रुकवाया गया और अचानक सभी लोग लोहे की रड से हमला कर दिया। जब बीपीआरओ बुरी तरह लहूलुहान हो गए और चालक बेहोश हो गया तो सभी लोग फरार हो गए। घायल बीपीआरओ उपेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सभी का चेहरा ढंके होने की वजह से वे फिलहाल पहचान नहीं पाए हैं लेकिन कुछ दिन पूर्व एक पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी उंसके बाद उन्हें धमकी भी मिली थी। घटना के बाद सामने आए वीडियो के आधार पर पुलिस बदमाशों की तालाश में जुटी हुई है।
बिहार में नकाबपोश बदमाशों ने पंचायती राज पदाधिकारी की जमकर की पीटाई, घटना का विडियों आया सामने
Leave a review