अशोक वर्मा
मोतिहारी : बारा चकिया में कल्याणपुर एवं पिपरा विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर जायज लिया और वहां उपस्थित मतदान कर्मियों से मिलकर उपलब्ध कराए गए सामग्रियों की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन सभी कर्मी एवं पदाधिकारी टीम भावना से कार्य करेंगे एवं आपसी सहयोग बनाकर सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराएंगे।
डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भय मुक्त चुनाव कराई जाएगी सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर पैरा मिलिट्री फोर्स सहित जिला सशस्त्र बल के जवान तैनात किए गए हैं। सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकारी लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। चुनाव की पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत जिला के 50% मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था कराई गई है। लाइव वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर सेंट्रलाइज्ड सिस्टम बनाया गया है। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए नंबर जारी किए गए हैं। कंट्रोल रूम के जारी नंबर पर मतदान कर्मी अथवा आम मतदाता मतदान से संबंधित सूचना दे सकते हैं जिसका त्वरित निष्पादन कराया जाएगा।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला के सभी मतदाताओं से अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालने की अपील की गई है।
