अशोक वर्मा
मोतिहारी : छठवें चरण में 25 मई को हम मतदान करने जा रहे है। याद रखें यह मतदान किसी स्थानीय पार्षद या अध्यक्ष का नही हो रहा है इसलिए टूटी सड़के,पानी,बिजली, आदि की व्यवस्थाएं कैसी हैं, कचरा प्रबंधन कैसा है, ये सब स्थानीय प्रशासन के विषय हैं।
ठीक इसी प्रकार हम किसी राज्य का मुख्यमंत्री भी नही चुनने जा रहे हैं ,जिससे की राज्य के बारे में सोचें।
तीसरा हम किसी जाति या समुदाय का चुनाव नही करवा रहे जिससे की चुना हुआ जनप्रतिनिधि उसी जाति या समुदाय का ध्यान रखे ,वह सबका होता है।
हम एक प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं।जो कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा,इसलिए हमें ऐसा प्रधानमंत्री चुनना चाहिए ,जिसकी तरफ पूरी दुनिया आकर्षित हो और हमारे देश को दुनिया मे महत्वपूर्ण स्थान मिले।
हमें ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो भारत का नाम दुनिया में ऊंचा कर सके।
हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो भारत ही नहीं वरन पूरी दुनिया में फैल रहे आतंकवाद को जवाब दे सके व उसको खत्म करने का मजबूत संदेश पूरी दुनिया को दे सके।
हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो अथक काम करते हुऐ हमारे देश की जनता को आधारभूत सुविधाएं दे सके।
हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जिसके दिल व दिमाग मे अपने परिवार,समाज के बजाय राष्ट्र प्रथम की भावना हो,जो देश को झुकने नहीं देने की भावना रखता हो।
हमें यह अवसर पांच साल में एक बार ही मिलता है , अतः आइये हम सब इस अवसर का भरपूर उपयोग करें व देश व राष्ट्रहित में नई व मजबूत सरकार के गठन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें व अपने आस पास सभी का मतदान जरूर हो यह भी सुनिश्चित करें….. इस महायज्ञ में कोई भी मतदान से वंचित न रह जाये इसका पूरा प्रयास करें।
66