गया।इनर व्हील क्लब गया द्वारा दो दिवसीय इनर व्हील प्रदर्शनी का आयोजन 6 तथा 7 अप्रैल को किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन नेहा त्यागराजन के हाथों फीता कटवाकर तथा दीप प्रज्वलं कर किया गया है ।उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी शहर में अलग उत्साह ले आती है और इनर व्हील का बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है जो महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है चीफ कोऑर्डिनेटर पी पी सीमा भदानी में बताया कि प्रदर्शनी सुबह 11:00 बजे से शुरू होकर शाम के 9:00 बजे तक चलेगी। इस प्रदर्शनी में धनबाद कोलकाता बनारस पटना जमशेदपुर और गया से मुख्ता बनारसी साड़ी डिजाइनर सलवार सूट मैट्ट्रेस आर्टिफिशियल ज्वेलरी पेस्ट्रीज कुकीज ,होटल हयात एवं तरुणिका द्वारा फूड स्टॉल भी लगाया गया है । कुटीर उद्योग का बना बड़ी,पापड़ और अचार भी लगाया गया,खाखरा हर्बल ब्यूटी इत्यादि का भी स्टॉल लगाया गया है ।इनर व्हील अध्यक्ष आभा सिंह ने कहा कि इस आयोजन से हुई आमदनी को सामाजिक उपयोगी कार्य में लगाया जाएगा ।इस कार्यक्रम में अंजना पोद्दार तथा श्वेता , तृप्ति ,सचिव स्मिता की विशेष भूमिका रही है। इसके साथ ही अनामिका,स्मिता जिंदल द्वारा गेम का आयोजन किया गया हू।
