अशोक वर्मा
मोतिहारी : जिला परिषदीय महात्मा गांधी सभा भवन में श्रीमती ममता राय, मा० अध्यक्ष, जिला परिषद की अध्यक्षता में सामान्य बैठक सम्पन्न हुई।
मा० अध्यक्ष ने बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियो एवं अनुपालन प्रतिवेदन नही उपलब्ध कराने वाले पदाधिकारियो से कारण पृच्छा करने का निदेश देते हुए कहा कि संबंधित पदाधिकारियों एवं विभागो के विरूद्ध कार्रवाई हेतु उनके मूल विभाग को सूचित की जाय।
जिला परिषद् के दुकानो के आवंटियो के यहां किराया बाकी है उन्हे शीध्र जमा कराने तथा जिनका एकरारनामा नही हुआ है उन्हे शीध्र कार्यालय में सम्पर्क कर एकरारनामा कराने हेतु हिदायत दिया गया और यह भी निर्णय लिया गया कि जिन बकायेंदारों यहाॅ बकाया है वे 31 मार्च 2024 तक हर हाल में किराया जमा करा दें अन्यथा 12 प्रतिशत ब्याज के साथ दुकानों में तालाबन्दी कर उनके आवंटन को रद्ध कर दिया जाएगा तथा जिन बकायदारों के यहाॅ 2021 से अब तक तीन से छः माह का किराया बकाया है उनपर 5 प्रतिशत पेनाल्टी एवं छः माह से ज्यादा बकाया पर 10 प्रतिशत पेनाल्टी के साथ किराया वसूलने का निदेश मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया कि अगर बकायादार बकाया नही चुकाते है तथा एकरारनामा नही करते है तो उनके आवंटन को रद्द की जाय।
मा0 अध्यक्ष ने चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि जिले के विद्यालयो में बेंच-डेस्क के आपूर्ति में घोर अनियमितता तथा समग्र विद्यालय अनुदान में ली गई योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी एवं सरकारी राशि के दुरूपयोग पर जाॅच टीम बनाकर जाॅच करानें का निदेश मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया ।
सदर अस्पताल की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन, पंचायत सरकार भवन में पंचायतों का संचालन नहीं होने के संबंध में तथा मनरेगा में हो रहे गड़बड़ी के विषय में भी चिन्ता प्रकट करते हुए जिलाधिकारी एवं विभाग को सूचित करने का निर्णय लिया गया।
आज की बैठक में मा0 उपाध्यक्ष श्रीमति गीता देवी, मा0 विद्यायक श्री पवन कुमार जयसवाल, मा0 अध्यक्ष, शिक्षा समिति, जिला परिषद श्री पप्पू रंजन मिश्र, अध्यक्ष, लोक कार्य समिति, जिला परिषद्, श्री दिलीप कुमार, अध्यक्ष उत्पादन समिति श्रीमति जग्गी देवी, माननीय जिला परिषद सदस्य, मो0 नवी हसन, श्रीमति सुनिता देवी, श्री अहमद हुसैन, श्रीमति उमरावती देवी, श्रीमति रूबी देवी, श्री मनोज पासवान, श्री मनोज मुखिया, श्री पंकज द्विवेदी, श्रीमति सुनैना देवी, श्रीमति आभा कुमारी, श्रीमति सुमन वर्मा, श्री जितेन्द्र प्रसाद, श्रीमति मुनि देवी, श्री कृष्णा दास, श्रीमति रिंकी कुमारी, श्रीमति अनिता देवी, श्रीमति निर्जला देवी, श्री लाल बाबू यादव, श्री साविर आलम, श्रीमति अनिता देवी, श्री संतोष कुमार सिंह, श्री आकाश कु0 गुप्ता, श्री सोनालाल साह, श्री श्रवण यादव, श्रीमति नूर नेशा, श्रीमति शाहजहाँ खातुन, श्री दिलीप सर्राफ, श्रीमति आभा देवी, मो0 नशीम अख्तर, श्री राकेश पासवान, श्रीमति किरण कुश्वाहा, श्री परमानन्द पटेल, श्री शिव कुमार चैधरी, मा0 प्रमुख पीपरा कोठी, मा0 प्रमुख बंजरिया, श्री समीर सौरभ, उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेन्द्र राम , जिला अभियंता, जिला परिषद एवं निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सिविल सर्जन, विधुत ,शिक्षा, पशुपालन, पथ निमार्ण एवं ग्रामीण कार्य विभाग के साथ विभीन्न विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
