अशोक वर्मा
मोतिहारी । भाकपा माले द्वारा बदलो बिहार जन अभियान के तहत पंचायत अंतर्गत गांव -गांव में बूथ स्तर पर कैडर बैठक सुबह- शाम की जा रही है!
छौड़ादानो अंचल अंतर्गत दरपा थाना क्षेत्र में जिला सचिव प्रभुदेव यादव, रामबाबू राम, उपेंद्र सहनी, सरपंच मनोज कुमार सिंह, अतिउल्लाह मियां, तथा छौड़ादानो थाना क्षेत्र में अंचल सचिव रूपलाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, अकबर मियां, मुनीराम, पुनदेव मांझी व सिंधु देवी है। देश व जनता के लिए संघर्षरत माले के नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा -सुरक्षित आजीविका और बेहतर जीवन स्थितियों के लिए संघर्षरत बिहार की मेहनतकश जनता, जो डबल इंजन सरकार के विश्वासघात की खामियाजा भुगत रही है! भाजपा-जदयू गठबंधन सरकार की सुशासन की दावे अफ़सरशाही में तब्दील हो गई है! स्मार्ट मीटर बनाम खून चुसवा मीटर पर लगाम लगाने की आम जनता की मांग को अनसुना करने वाली सरकार को बदलना जरूरी है! भाजपा गठबंधन की सरकार जमीन सर्वे के बहाने गांवों में बसे गरीबों की पुश्तैनी हक नीलम करना चाहती है! यूपी के तर्ज पर बिहार में बुलडोजर राज कायम करने की कोशिश की जा रही है! जो लोगों के जीवन के सामने विपत्ति की जंजीर बनकर आएगी! भाजपा-जदयू सरकार में शामिल मंत्रियों व भावी उम्मीदवारों के धार्मिक झांसे तमाशें/जातीयता जैसी रील चैनल को बहिष्कार करें! चंपारण सहित बिहार के लोगों के पास लड़ने और झेलने की ताकत है !हम सभी लोग मजबूत इरादों के साथ ग्राम पंचायत के हर बूथ पर एकता की ओर बढ़ेंगे! आम जनता की दिलों में नई ऊर्जा भरेंगे!बैठक का नारा है
शहीद गंभीरा प्रसाद, मदन प्रसाद, रामप्रताप पासवान, विष्णुदेव प्रसाद यादव के अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे! नया बिहार बनाएंगे!
—————————– ——–
सचिव– रूपलाल शर्मा, अंचल
छौड़ादानो, पूर्वी चंपारण!
