फ्रांस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार की. उसकी करतूत सुन आप दंग रह जाएंगे. यह फ्रांसीसी व्यक्ति हर रात अपनी पत्नी को ड्रग्स देता था और अन्य कई शख्स को बुलाकर उसका रेप करवाता था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि उसने रिकॉर्ड 51 लोगों से अपनी पत्नी का रेप करवाया. मामला फ्रांस के मजान (Mazan) का है.
यह सिलसिला करीब 10 सालों तक चला. ये जो 51 लोग हैं, उनकी उम्र 26 से लेकर 73 साल तक बताई जारी है. पुलिस ने इस मामले में सभी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने सभी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि रेपिस्टों की लिस्ट में अलग-अलग प्रोफेशन के लोग शामिल हैं. कोई आई वर्कर है तो कोई ड्राइवर है. कोई फायरमैन है तो कोई जर्नलिस्ट.
पुलिस ने बताया कि हैवानियक की हद पार करने वाले इस शख्स का नाम डोमिनिक पी (Dominique P) है. वह रात में हर रोज उसके खाने में ड्रग्स मिलाता था. इसके बाद वह गेस्ट को अपने घर में बुलाता था और अपनी पत्नी के साथ उसको रेप करने के लिए कहता था. पुलिस ने बताया कि इस दौरान वह वीडियो भी बनाता था.
इस वीडियो को वह यूएसबी ड्राइव में ‘एब्यूज’ (ABUSES) फाइल बनाकर सेव किया करता था. यह USB ड्राइव फिलहाल पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी डोमिनिक 10 साल (2011-2020) तक यह काम करता रहा. इस दौरान कई लोग कई बार आता था. पुलिन ने कहा कि डोमिनिक की पत्नी का फ्रंकोइस है. दोनों की शादी के 50 साल से अधिक हो गए हैं. दोनों के तीन बच्चे भी हैं.
166