स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए एफएसटी एवं एसएसटी की 36-36 टीम गठित

4 Min Read
Live News 24×7 मोतिहारी।
लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने को लेकर फ्लाईंग स्क्वैड की 36 टीम एवं स्टेटिक सर्विलांस की 36 टीम का गठन किया गया है। इस टीम में एक दण्डाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल सहित प्रत्येक टीम के साथ एक-एक वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गयी है। टीम को जीपीएस युक्त वाहन दिये गये हैं। यह टीम अवैध नगदी के लेन-देन, अंतरण, वितरण, शराब के वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुओं के वितरण जिसमें मतदाताओं के प्रभावित होने की संभावना हो, इस पर निगरानी रखेगी एवं पकड़े जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करेगी। जिलाधिकारी के निदेश पर जिला के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए कम से कम तीन-तीन उड़नदस्ता दल तथा स्टैटिक सर्विलांस टीम के गठन का निदेश अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया था।
    जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई जिसमें राज्य कर संयुक्त आयुक्त-सह- नोडल पदाधिकारी अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के द्वारा उक्त टीम गठन की की जानकारी जानकार दी गयी। उन्होंने बताया कि इन टीमों के अतिरिक्त वीडियो सर्विलांस की 37 टीम एवं वीडियो व्यूइंग के लिए 12 टीम गठित की गयी है। आज ही 03 बजे से इन सभी टीमों को प्रशिक्षण मोतिहारी स्थित डा० राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन में दिया जायेगा। जिलाधिकारी के द्वारा अन्तरजिला सीमा क्षेत्रों पर विशेष चौकसी रखने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि जगह चिन्हित कर चेक पोस्ट, बैरियर या ड्राप गेट बनाकर कड़ायी से वाहनों की जाँच करायी जाय।
     बैठक में उपस्थित प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिड्यूल बना देने एवं प्रशिक्षण स्थल का चयन कर लेने का निदेश दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर मास्टर ट्रेनरों का चयन कर लिया गया है और प्रशिक्षण शिड्यूल एक से दो दिनों के अन्दर बना लिया जायेगा।
       आज की बैठक में शिवहर और सीतामढ़ी के अनुमण्डल पदाधिकारी सहित सभी विधान सभा के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी वीडियो कॉफ्रेसिंग से जुड़े हुए थे। भी थे। जिनसे जिलाधिकारी ने सभी जरूरी जानकारी प्राप्त की। सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि सभी सेक्टर का रूट चार्ट बना लिया गया है। पोलिंग पार्टी के लिए भी रूट चार्ट बना लिया गया है। केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के आवासन स्थल चिन्हित कर लिये गये हैं। एआरओ के स्तर पर कोषांगों का गठन कर दिया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा प्रभावी संचार व्यवस्था बनाने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के आस-पास के कम से कम पाँच लोगों का नाम, पता सहित मोबाईल नम्बर भेजने का निदेश पूर्व की बैठक में दिया गया था जिस पर सहायक निर्वाची पदाधिकारियों ने बताया कि इसकी सूची बना ली गयी है। जिलाधिकारी के द्वारा वलनरेबल मैपिंग पूर्ण कर लेने तथा सहायक मतदान केन्द्रों की सूची शीघ्र भेजने का निदेश दिया गया। डीएम ने कहा कि 1500 मतदाता से अधिक होने पर बनाये गये सहायक मतदान केन्द्र उसी भवन में स्थित होना चाहिए जिसमें पहले मतदान केन्द्र रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि पारा मिलिट्री फोर्स के आवासन स्थल पर पेयजल, बिजली, शौचालय और स्वच्छता की अच्छी व्यवस्था होनी चाहीए । इसमें कोई कमी बर्दाश्त नही की जायेगी। बैठक में बताया गया कि पारा मिलिट्री फोर्स की तीन कम्पनी कल ही जिला में आ चुकी है।
    बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं गठित किये गये कोषांगो के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
65
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *