पटना: दिनांक 11.03.2025 को बिहार कोसी बेसीन विकास परियोजना के अंतर्गत बकरीपालन गतिविधि में मूल्यसंवर्द्धन के कार्य के अंतर्गत स्टेकहोल्डर वर्कशॉप पटना जिले के स्थानीय होटल लेमन ट्री में आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना क्षेत्र के किसान, कृषक हित संघ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर, सी॰ई॰ओ॰, मार्केंटिग ऑफिसर, लेखापाल, एवं अन्य द्वारा भाग लिया गया। विभाग की ओर से डॉ. एन॰ विजयलक्ष्मी, अपर मुख्य सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार पटना मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया गया। साथ ही श्री नवदीप शुक्ला, निदेशक पशुपालन, श्री उमेष कुमार रंजन, नोडल पदाधिकारी, श्री धनंजय कुमार यादव, राज्य परियोजना समन्वयक प्रभारी, श्री रविरंजन पाण्डेय, राज्य परियोजना प्रबंधक आदि लोग शामिल हुये। वर्कशॉप का संचालन श्री ओमप्रकाष तथा मंच संचालन श्री आनंद कुमार सिंह एवं अन्य द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।
जिला से प्रतिनिधियों के द्वारा परियोजना अंतर्गत बनाये गये कृषक हित संघ से जुड़कर होने वाले लाभ के बारे में जानकारी साझा की गयी। साथ ही उपलब्ध कराये गये परियोजना अनुदान से व्यापार में वृद्धि, तकनीकी दक्षता आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया।
जिसके अंतर्गत परियोजना जिले सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया एवं पूर्णियाँ में वर्ष 2021-25 तक किये गये कार्यों यथा-कृषक हित संघ का गठन, प्रषिक्षण एवं तकनीकी सहयोग आदि की सेवा प्रदान की गयी है।
अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा परियोजना क्षेत्र में किये गये कार्यों की प्रगति को सराहा गया तथा कृ़ि़त्रम गर्भाधान, नस्ल सुधार, हर्बल मेडिसीन को बढ़ावा बकरीपालन के उपउत्पाद से खाद बनाने, वैक्सीनेषन एवं डिवर्मिंग आदि के माध्यम से व्यापार में वृद्धि करने हेतु निदेष दिया गया। अच्छे कार्यों को देखते हुये पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप माॅडल के तहत प्रगतिशील लाभूक को चिन्हित करते हुये इंटरप्राइज माॅडल विकसित करने का निदेश दिया गया।
