मुजफ्फरपुर। बिहार वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के सौजन्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों में 6 फरवरी से कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 6 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक जारी रहेगा। कुल 9 स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होना है। आज तक 5 स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बतरौली, डकरामा, नरमा, दरियापुर, कफेन और तुर्की में किया जा चुका है। इसमें लगभग 332 व्यक्तियों का स्वास्थ्य की गई है और 2 लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर किया जा चुका है। इस स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन बिहार हेल्थ वॉलंटरी एसोसिएशन के सपोर्ट से एसएमएफजी क्रेडिट इंडियन लिमिटेड एवं सेवा मोब लखनऊ के सौजन्य से मुजफ्फरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है। स्वास्थ्य जांच शिविर पर लोगों को कैंसर रोग के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है एवं उसके बचाव के उपाय डॉक्टर द्वारा बताया जा रहा है साथ ही लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि अगर किसी प्रकार का शरीर में दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से दिखलाए। जिससे कि कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से बचा जा सके। लोगों को और भी बीमारियों जैसे मधुमेह, हृदय रोग, टीबी इत्यादि बीमारियों के बारे में भी डॉक्टर के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अमर त्रिशला सेवा आश्रम के कार्यकर्ता क्षेत्र में सफल स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न हो उसके लिए लोगों को स्वास्थ्य शिविर स्थल पर पहुंचने का काम कर रहे हैं और डॉक्टर के द्वारा दी गई दवा को समय से खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मौके पर लोगों का ब्लड प्रेशर, मधुमेह जांच एवं वजन भी लिया जा रहा है।
