- एसएसबी कैंप वाल्मिकीनगर में जवानों को खिलाई गईं दवा
- वर्ष में एकबार ही चलाया जाता है अभियान – कमांडेंट जयंत बोरा
बेतिया : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत जिले में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत पश्चिम चंपारण जिले में लोगों को जागरूक करते हुए 27 लाख 53 हजार लोगों को सर्वजन दवा खिलाई गईं है।वहीं आज गुरुवार को एसएसबी कैंप वाल्मिकीनगर में जवानों को हाथी पाँव जैसे रोग से बचाव हेतु खिलाई दवा खिलाई गईं।इस अवसर पर कमांडेंट जयंत बोरा ने कहा की यह स्वास्थ्य विभाग की सराहनीय पहल है जिसमें कैंप लगाकर वर्ष में एकबार दवा खिलाया जाता है, अब सर्वजन दवा खाकर हमसभी फाइलेरिया से सुरक्षित है। हम लोगों से अभियान में शामिल होकर प्रचार प्रसार एवं सहयोग करने की अपील करते है।मौके पर बीसीएम अनिल कुमार ने बताया की हमसभी के फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का सेवन जरुरी है, उन्होंने बताया की यह क़्यूलेक्स मछड़ के काटने से यह रोग फैलता है।उन्होंने बताया की आज स्वास्थ्य कर्मियों की दूसरी टीम द्वारा नगर परिषद कार्यालय बगहा एवं कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय बगहा में जाकर डॉ रणवीर सिँह, सीएचओ कुलदीप सिँह, विजेंद्र सिँह , एएनएम नीतू कुमारी, आशा पुष्पा देवी, अनीता कुमारी द्वारा दवा खिलाया जा रहा है।
दवा खाने के बाद उल्टी या चक्कर आने पर घबराने की जरूरत नहीं:
सीएस डॉ विजय कुमार ने कहा की फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफ़ी गंभीर है, जिले के 14 प्रखंडो में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम जोरों पर चलाई जा रहीं है। इसी बीच दवा सेवन के उपरांत कुछेक स्थलों पर बच्चों के अंदर हल्का साइड इफेक्ट होने की बातें सामने आती है जिससे लोग घबरा जाते है, जबकि इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, उन्होंने बताया की सर्वजन दवा खाने के बाद उल्टी या चक्कर आने पर घबराए नहीं। यह फाइलेरिया परजीवी के मरने का एक शुभ संकेत है।फाइलेरिया के परजीवी दवा सेवन से मरते हैं, जिसके कारण उल्टी, चक्कर या सर दर्द जैसे छोटी-मोटी शिकायत हो सकती है जो धीरे धीरे सामान्य हो जाता है।उन्होंने बताया की खाली पेट दवा न खाने की लोगों को सलाह दी जाती है, किसी भी तरह की दिक्कत हो नजदीकी अस्पताल जाना चाहिए और अफवाहों से बचना चाहिए। आशा के पास भी क्विक रिस्पांस टीम बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग आपके बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमेशा तत्पर है। गाँव से लेकर जिला स्तर पर स्वाथ्य कर्मी किसी भी तरह की समस्या से आपको बचाने के लिए तैयार हैं। आइये एक बार फ़िर एक जुट होकर दवा सेवन का संकल्प लें और फाइलेरिया को दूर भगाएं।
