मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की ओपी इलाके के मोहनपुर गाँव की है जहां संपत्ति विवाद में मायके आई एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया हैं. महिला की हत्या का आरोप उसके सौतेले पिता और सौतेले भाई पर लगा हैं, पुलिस ने फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया हैं, और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया हैं.
मृतका की पहचान 26 वर्षीय अंजलि कुमारी के रूप में हुई हैं, जो एक दिन पहले दिल्ली से अपने मायके मोहनपुर पहुंची थी. बताया जा रहा हैं कि अंजलि की माँ ने दो शादी की हैं, पहले पिता से अंजलि और उसका एक भाई लालबाबू था, जो बीते 10 सालो से गायब है. वहीं अंजलि की माँ ने अपने देवर दिलीप चौधरी से दूसरी शादी की जिससे दो बेटे और एक बेटी हैं.
बताया जा रहा हैं कि अंजलि के सौतेले पिता और सौतेले भाई राजा ने संपत्ति विवाद में डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कंप में मच गई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंदर बाजा बजाकर उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या की गई. मामले को लेकर पुलिस ने तत्काल आरोपी सौतेले पिता दिलीप चौधरी और भाई राजा को हिरासत में ले लिया हैं, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया हैं.
वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर तुर्की ओपी थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश ने कहा कि आज अहले सुबह तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में दिलीप चौधरी और उसका बेटा राजा कुमार ने ज़मीनी विवाद में अंजली कुमारी की पीट पीट कर हत्या कर दिया है पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही हत्या के आरोपी दिलीप चौधरी और राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है
27