मुजफ्फरपुर : कलम के जादूगर की 124 वीं जयंती मनाई गई

3 Min Read

औराई प्रखंड क्षेत्र के बेनीपुर गांव में कलम के जादूगर स्वर्गीय रामवृक्ष बेनीपुरी की 124 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। वही, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर थे। जिन्होंने एक करोड़ 17 लाख की लागत राशि से चारदीवारी योजनाओं का शिलान्यास किया। वही आपको बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि पहली बार औराई विधानसभा क्षेत्र में ही कटौझा में बेनीपुरी सेतु बनाया गया था। यातायात के साधन नहीं थे जिसे मौजूदा सरकार ने चुनौती के रूप में लिया और गली मोहल्ले तक सड़के बनाई गई। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान बराबर उन्होंने बेनीपुरी स्मारक स्थल को विकसित करने की तरफ लगाया। जब भी बेनीपुरी जी के परिजनों ने इस तरफ उनका ध्यान आकृष्ट किया। वे लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विद होने के नाते जहां भी जरूरत पड़ेगी लोग आकर उनसे मिले विद्यालय की भवन बनाई जाएगी। जहां विद्यालय भवन नहीं है । उन्होंने कहा कि बड़े गर्भ की बात है कि इतने बड़े साहित्यकार समाजसेवी व स्वतंत्रता सेनानी बिहार में जन्म लिए। राम जन्मभूमि के विकास के साथ-साथ सीता की जन्मभूमि को भी विकसित करने की मांग केंद्र सरकार से की। वर्तमान विधायक रामसूरत राय ने कहा कि कर्मियों की कमी एवं कुछ अन्य कारणों से योजनाएं धरातल पर नहीं आ रही थी। अगले वित्तीय वर्ष में 200 आदमियों के बैठने लायक सामुदायिक भवन का निर्माण करवाएंगे। वही मौके पर उपस्थित रूनीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा ने कहा कि औराई उनका निकटवर्ती इलाका है और यहां के लोग भाई की तरह हैं जब भी वह यहां से लेकर मेडिकल तक मदद के लिए आएंगे तो उनका स समय मदद की जाएगी। सांसद राजा निषाद ने कहा कि उनके पिताजी जब भी दिल्ली में भी रहे तो बेनीपुरी जयंती के दिन जिला में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होते थे। वही, कार्यक्रम की अध्यक्षता हरे राम सिंह ने की। मौके पर बबन राय, नवेंद्र प्रसाद राय, प्रिंस कुमार समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे। इधर, जनार स्थित रामबृक्ष बेनीपुरी पब्लिक स्कूल में कलम के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी की जयंती मनाई गई। इसमें विद्यालय के बच्चों ने बेनीपुरी जी द्वारा लिखित नाटक का मंचन के साथ सिंगिंग डांसिंग चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अपनी कला का प्रदर्शन किया। साथ ही विद्यालय के संचालक नीरज कुमार ने संस्था के माध्यम से गांव देहात के बच्चों तक उच्च एवं तकनीकी शिक्षा पहुंचाकर बेनीपुरी के सपनों को साकार करने की बात कही ।मौके पर स्नेहा सिंह, राजीव कुमार, चंद्रभूषण, अंकित, जय नारायण राय समेत हजारों लोग शामिल थे।

35
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *