बिहार के मोतिहारी में साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र को अनियंत्रित पिकअप ने ठोकर मार दी, जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटना से नाराज ग्रामीणों ने जम कर बवाल मचाते हुए सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदशन किया साथ ही पिकअप में जम कर तोड़फोड़ भी की है।
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को अपनी कस्टडी में लेकर थाने चली गई।
आपको बता दे कि यह घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के तुरकौलिया बाजार की है। मृतक की पहचान 16 वर्षीय जमसेद आलम के रूप में हुई है।
किशोर अपनी साइकिल से राजा राम माध्यमिक विद्यालय जा रहा था। इसी बीच जैसे ही तुरकौलिया चौक पर पहुंचा वैसे ही अनियंत्रित पिकअप ने ठोकर मार दी। छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज हो कर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ड्राइवर को पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिकअप चालक शराब के नशे में था, इसी वजह से दुर्घटना हो गई।
वही मृत्क के भाई ने आरोप लगाया है कि जब पिकअप चालक ने ठोकर मारी तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस आधे घंटे लेट से पहुंची, वहां आने के बाद छात्र का शव वहीं छोड़ दिया और ड्राइवर को लेकर थाना चली गई। इस पर लोग आक्रोशित हो गए, जिसके बाद पिकअप में जमकर तोड़फोड़ की।
वही सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम को खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पिकअप को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है।
33