बिहार के गोपालगंज में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े सीएसपी से 1.86 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे दिया वही भागने के क्रम में अपराधियों ने एक ग्रामीण को गोली मार दी जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है
आपको बता दे कि महज 2 मिनट के अंदर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। लूट की ये पूरी वारदात सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
वही लूट के बाद अपराधी बाइक से भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर सभी की तलाश में जुट गई है। बदमाशों की पहचान करने वालों को दस हजार रुपए इनाम देने की भी पुलिस ने घोषणा की है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला श्रीपुर ओपी थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास का है। जहां दिन दहाड़े श्रीपुर ओपी के मिश्र बतराहा बाजार स्थित सीएसपी केंद्र में घुस कर संचालक को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूटपाट हुई है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि दुकान के सामने एक पीले और काले रंग की जैकेट में मास्क लगाए दो युवक आते हैं।
पीले रंग की जैकेट पहना युवक कमर से दो पिस्टल निकालता है, जिसमें एक अपने सहयोगी को देता है जबकि एक अपने हाथ में ले लेता है। इस दौरान सीएसपी पर खड़े एक दुकानदार पर सबसे पहले पिस्टल तान देता है। इसके बाद पीले रंग की जैकेट पहने युवक दुकान के सामने लगे शीशे के बाहर संचालक और बाकी कर्मचारियों को गन पॉइंट पर लेता है।
इसी दौरान काले रंग की जैकेट पहनना युवक सीएसपी के अंदर घुसकर कंप्यूटर पर काम कर रही दो महिला कर्मचारियों और संचालक पर पिस्टल तानकर पैसे की मांग करता है। संचालक पैसे का बॉक्स उसे दे देता है। जिसमें से वह पैसे निकालकर काउंटर पर रखे पैसों को भी उठा लेता है और सभी लोगों को एक जगह बैठने को कहता है।
जिसके बाद डरे सहमे ऑपरेटर और संचालक एक स्थान पर दुबक कर बैठ जाते हैं। इसी बीच संचालक की पत्नी वहां पहुंचती है। लूटपाट कर रहा युवक उस पर भी पिस्टल तान देता है। जिसके बाद डर के मारे वह वापस लौट जाती है। करीब डेढ़ मिनट बीत जाने के बाद काले रंग की जैकेट पहना युवक दुकान से 1 लाख 86 हजार रुपए लेकर बाहर निकल जाता है।
लूट के बाद सीएसपी संचालक अपने सहयोगियों के साथ बाहर निकालकर चिल्लाना शुरू करने लगते हैं। फिलहाल इस मामले में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मिश्र बतराहां गांव निवासी ब्रिज किशोर प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही पुलिस ने लुटेरों की पहचान करने वालों को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही जानकारी देने वालों को कहा गया है की लुटेरों की जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
31