मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र का है जहां उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने पारिवारिक विवाद के कारण अपने शरीर पर तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। वही इस घटना के बाद देखते ही देखते मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने किसी तरह आग पर काबू पाया हालाकी आगजनी की इस घटना में महीला पुरी तरह झुलस गई जिसके बाद पुरे मामले की सूचना लोगो ने सकरा थाना में कार्यरत डायल 112 की टीम को दिया। वही सुचना मिलते ही सकरा थाने में कार्यरत डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच कर आनन फानन में घायल महीला को इलाज़ के लिए सकरा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से महिला के नाजुक हालत को देखते हुए उसे मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भेज दिया गया है। वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर घायल महिला के पति अशोक कुमार राम ने बताया कि उसकी पत्नी से अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था वही आज सुबह भी किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हुई थी जिसके बाद पत्नी ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा लिया।
वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 की टीम के रितेश कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव में पारिवारिक विवाद के कारण एक महिला ने अपने शरीर पर तेल छिड़कर आग लगा ली है जिसके बाद मौके पर पहुंचा गया और घायल महिला को इलाज के लिए सकरा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं
बिहार में महिला ने खुद को लगाई आग, वजह जान कर आप हो जाऐंगे हैरान।
Leave a review