बिहार की मोतिहारी पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में जुटी है।
मोतिहारी जिलान्तर्गत खोये या चोरी हुए मोबाईल के बरामदगी के आलोक में मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा एक विशेष टीम गठन कर खोये या चोरी हुये मोबाईल की बरामदगी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। प्राप्त निर्देश के आलोक में विशेष टीम द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर 127 मोबाईल (जिन सभी की कुल कीमत लगभग 25 लाख 40 हजार रूपये है) को बरामद किया गया है। एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा, एएसपी श्री राज , एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा बरामद कुल-127 मोबाईल को उनके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द किया गया है।
आपको बता दे कि मोतिहारी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अबतक कुल छः चरण में 607 फोन (जिनकी कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख 40 हजार रूपये है) को मोबाईल मालिकों को सुपुर्द किया किया जा चुका है। वही अपना खोया मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने पुलिस को धन्यवाद कहा।
23