बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। फिर भी शराब तस्कर एवं शराब बनाने वाले दिन प्रतिदिन नए नए हथकंडे अपनाते रहते हैं। पुलिस शराब माफियाओं के घर पर तलासी कर शराब मिलने पर घर को सील कर देती है। जिससे शराब माफिया अब दूसरा उपाय सोच खेतों में छुपाकर शराब बनाना शुरु कर दिए है। इसी कड़ी में बेतिया जिलाधिकारी के निर्देश पर मझौलिया के लालसरैया में गुप्त सूचना के तहत उत्पाद विभाग व मझौलिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एनएच 727 के दोनों किनारे खेतो में हुई छापेमारी में दो दर्जन से अधिक भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया साथ ही 15 हजार किलोग्राम गुड़ के जावा को विनष्ट किया गया। जो 15 लीटर के विभिन्न जरकिन में रखे गये थे।
मामले मे जानकारी देते हुए अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि 02 सौ लीटर कच्चा शराब नष्ट किया गया है साथ ही मौके से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि आगे भी अभियान जारी रहेगा।
बिहार में नकली शराब बनाने वालो के खिलाफ चला पुलिस का डंडा, सैकड़ो लीटर शराब किया गया नष्ट।
Leave a review