बलिया : वर्ष 2024.25 एमें सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल आत्मा योजना के अन्तर्गत कृषको का भ्रमण राज्य के अन्दर कृषि विज्ञान केन्द्रए वाराणसीए कृषि विज्ञान संस्थान बी0एच0यू0 वाराणसीए राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एंव प्रशिक्षण केन्द्र जी0टी0रोडए कलेक्ट्री फार्म वाराणसीए भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी व कृषि विज्ञान केन्द्रए गाजीपुर हेतु दिनाकं.18-12-2024 से 22-12-2024 तक विकास खण्ड.बैरिया.6 मुरलीछपरा.6 रेवती.7 बांसडीह.7 बेरूआरबारी.6 पन्दह.6 नवानगर.6 मनियर.6 कुल.50 को अध्ययन भ्रमण हेतु कृषि भवन बलिया से भेजा जा रहा है। उक्त अध्ययन भ्रमण ध् प्रशिक्षण में कृषि विविधिकरणए जैविक खेतीए रबी फसलो की बुआई एंव नवीन तकनिकी की जानकारी हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा । साथ ही साथ पशुपालनए कृषि यन्त्रीकरणए पराली प्रबन्धन से सम्बन्धित नवीनतम जानकारिया प्रदान की जायेगी। उप कृषि निदेशक श्री मनीष कुमार सिंह के द्वारा कृषको का अध्ययन भ्रमण हेतु बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।
