अशोक वर्मा
मोतिहारी : बीसीसीआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट(50 ओवर) के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) ने बिहार टीम की घोषणा कर दिया हैं।सकीबुल गनी को एक बार फिर बिहार टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं।ज्ञात हो कि हाल ही में सम्पन्न मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में भी बिहार की कमान सकीबुल गनी के हाथ मे ही थी।इस टूर्नामेंट में 353 रन बनाकर सकीबुल गनी सर्वोच्च स्कोरर भी रहे थे।इस सत्र के रणजी ट्रॉफी में भी बतौर बल्लेबाज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।रणजी ट्रॉफी के पदार्पण मैच में व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी सकीबुल गनी के नाम पर हैं।सकीबुल गनी पू.चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध खिलाड़ी हैं।
इसीडीसीए सचिव रवि राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि विगत वर्षो में रणजी ट्रॉफी,विजय हजारे टूर्नामेंट और मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में सकीबुल गनी ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।वह अपने प्रदर्शन के बदौलत विगत 4-5 वर्षो से लगातार बिहार टीम की बल्लेबाजी के स्तंभ बने हुए हैं।21 दिसंबर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक आयोजित इस टूर्नामेंट में बिहार का पहला मुकाबला 21 दिसंबर को मध्यप्रदेश से होगा।यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।
सकीबुल गनी के बतौर कप्तान के रूप में चयन पर बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए अध्यक्ष आकर्षण आदित्व,सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी, सेलेक्शन कमिटि सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, सुबोध कुमार,संजय कुमार टुन्ना, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु,वरिष्ठ खिलाड़ी संत कुमार, रवि चुटुन,शैलेन्द्र मिश्र बाबा,गुलाब खान,अभिषेक कुमार छोटू(कोच) ने बधाई व उनके भविष्य के लिए शुभकामना दिया हैं।
34