अशोक वर्मा
मेहसी : विश्व प्रसिद्ध शांति वाहक श्री प्रेम रावत जी का 66 वां जन्मोत्सव मेहसी बस स्टैंड स्थित मनोज शाह के दरवाजे पर बहुत ही धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता प्रेमी संजय सिंह ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदरणीय गुरु प्रेम रावत जी के संदेशों को सुनकर उस पर अमल करने की कोशिश होनी चाहिए, तभी जाकर भारत सहित विश्व में शांति का वातावरण बन पाएगा ।वीडियो पर उनके शांति संदेश को सुनने वालों में संजय सिंह, मनोज कुमार शाह, मोहन मिश्रा, राजू मिश्रा, वीणा देवी, सीमा देवी, नीलम देवी, रीता देवी, फुल कुमारी देवी, सीता देवी, बसंत कुमार मिश्रा, महावीर बैठा, धनवंती देवी, मीना देवी, सुशीला देवी सहित बड़ी संख्या में उनके शिष्य और भक्तजन मौजूद थे।
40