अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के बनियापट्टी स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के सभागार में चार घंटे का गहन शक्तिशाली योग भट्टी का आयोजन किया गया। संस्था के अंतरराष्ट्रीय हेड क्वार्टर माउंट आबू से पधारे योग भट्टी विशेषज्ञ राजयोगी बीके छोटेलाल भाई ने योग की गहन अनुभूति कराई। उन्होंने 4 घंटे के भट्टी में कई विषयों पर क्लासेस भी कराया तथा कंमेट्री के द्वारा योग की गहन अनुभूति कराई।
45 वर्षों से ईश्वरीय ज्ञान में चलने वाले तथा 40 वर्षों से संस्था में समर्पित बीके छोटेलाल भाई ने विभिन्न विषयों के क्लास में बताया कि ब्रह्मा वत्स प्रतिदिन तीन अभ्यास करके अपनी स्थिति को श्रेष्ठ बना सकते हैं इसके लिए उन्हे प्रतिदिन कम से कम 50 लोगों को आत्मा के रूप में देखना है, 50 बार अशरीरी बनने का प्रतिदिन अभ्यास करना तथा स्वयं को एवं अन्य को फरिश्ता स्वरूप में समझना बताया। उन्होंने श्रेष्ठ स्थिति बनाने के लिए देहभान से न्यारे , साक्षी दृष्टा और अपने तथा दूसरे के पार्ट को देखने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि अचानक के पार्ट के लिए सभी को हमेशा तैयार रहना है तभी श्रेष्ठ स्थिति होगी। उन्होंने सफलता के सूत्र मे परमात्मा के श्रीमद् पर चलने की बात बताई। उन्होंने यह भी कहा कि हर घड़ी हर पल परमात्मा को अपने साथ रहकर कार्य करने से सफलता मिलती है ।उन्होंने तन मन धन से ईश्वरीय कार्य मे सहयोग करने की बाते कही। पवित्रता के सात बिंदुओं पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता ,मन वचन और कर्म से ब्रह्मचारी बनना, एक व्रता रहना,अमृतवेले से रात्रि तक संपूर्ण नियम मर्यादा पर चलना, व्यर्थ संकल्पों से मुक्त रहना ,संपूर्ण निर्विकारिता तथा संकल्प अथवा स्वप्न में भी अपवित्रता टच न करें इस स्थिति में रहना है।
उन्होंने स्वस्थ रहने का पांच तरीका बताया जिसमें पहले मन का स्वस्थ रखना, 5 किलोमीटर तक प्रतिदिन चलना, भोजन जो भी शरीर को सूट करें वही लेना था। नाभि को ठीक जगह रखने का उन्होंने व्यायाम भी कराया और बताया कि नाभी का स्थान खिसकने से काफी बीमारियां अपना प्रभाव डाल देती है। इसके लिए उन्होंने बहुत सहज तरीका बताया। कार्यक्रम का समापन 15 मिनट के योग कमेंट्री से हुआ जिसमें उन्होंने योग की गहराई तक डुबकी लगवाई। अंत में बीके छोटेलाल भाई एवं उनके साथ आए बीके शत्रुघ्न भाई को सेवा केंद्र प्रभारी वी के वीभा और बीके नीतू बहन ने शाल ओढाकर तथा मुकुट और माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बीके नीतू और बीके अशोक वर्मा ने किया ।योग भट्टी में सेवा केंद्र के नियमित 50 भाई बहनों ने भाग लिया।
23