अशोक वर्मा
मोतिहारी : आज मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में टाइम्स ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक ज्ञानेंद्र मुरारी और अमितेश कुमार की देख रेख में स्नातक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए एक्सिस बैंक में भर्ती के लिए अभियान चलाया गया।इस अवसर पर प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक प्रो.अमरजीत कुमार चौबे और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार भी उपस्थित रहे।छात्र छात्राओं से भरे हुए प्रशाल में ज्ञानेंद्र मुरारी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विषय से स्नातक डिग्री प्राप्त छात्र इसके लिए अर्ह हो सकते हैं।छात्रों की अधिकतम उम्र 26 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती हेतु इच्छुक छात्र जिनका मैट्रिक,इंटर और ग्रेजुएशन में अंक 45/प्रतिशत हो वे इस पद हेतु आवेदक हो सकते हैं।इस हेतु अपना रिज्यूम प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में प्रो.अमरजीत कुमार चौबे के पास जमा कर दें।