मोदी मैजिक जुमलेबाजी और आरक्षण विरोधी, नीतीशवाद में हीं आरक्षण संरक्षित – डॉ. चन्दन कुमार यादव

4 Min Read
गया। जनता दल यूनाइटेड,बिहार के सम्मानित अध्यक्ष आदरणीय  उमेश सिंह कुशवाहा  के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में बाबा भीमराव अम्बेडकर  के महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान के मुलत्व के संरक्षण एवं भाजपा के आरक्षण विरोधी चेहरे को उजागर करने के लिए संविधान बचाओ भाजपा भगाओ मार्च निकाला गया है, इसी कड़ी में गया जिला में भी जनता दल यूनाइटेड,गया कार्यालय नागमतिया से मार्च निकाला गया जो कि गया के स्वरजपुरी रोड, जीबी रोड होते हुए टॉवर चौक से रमना रॉड होते हुए अम्बेडकर पार्क में जा कर सभा में तब्दील हो गया है ।
इस मार्च में जिले के सभी  पूर्व विधायक, पूर्व विधानपरिषद, विधायक, विधानपरिषद, जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड, जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारीगण,कार्यकर्तागण एवं सामाजिक लोगों के साथ गया जिला के आम आवाम ने भाग लिया है।
मार्च में शामिल जनता दल यूनाइटेड,बिहार के प्रदेश सचिव सह संगठन प्रभारी,नवादा डॉ. चन्दन कुमार यादव ने कहा कि देश आज आर्थिक, सामाजिक, लोकतांत्रिक संकट से गुजर रहा है, देश के  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार आम अवाम के सामाजिक,आर्थिक और लोकतांत्रिक सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि पूंजीवादी व्यवस्था के लिए काम कर रही है ।प्रधानमंत्री  मोदी  ने बस श्रेयः लेने के लिए जिस प्रकार से पुराने संसद भवन को आननफानन में बदला उसी प्रकार से बाबा भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा निर्मित संविधान के मुलत्व को बदल कर आरक्षण को खत्म करना चाहती है।मगर देश की सम्मानित जनता जागरूक है और सब देख रही है और इसका जबाव आगामी 2024 की लोकसभा में देगी।
डॉ. यादव ने कहा कि देश ने यह देखा है कि किस प्रकार से  प्रधानमंत्री  ने लोकसभा चुनाव के चुनावी सभा में अनेक वादें किये और चुनाव बाद उसको जुमला करार दिया है, वैसे ही अभी राज्य के विधानसभा चुनाव में गैस सिलेंडर दामों में भारी कटौती और अन्य कई लुभावने वादा  किया तो देश  प्रधानमंत्री  से आज जानना चाहता है जिस राज्य में चुनाव नहीं है वहाँ सिलेंडर के दामों में कटौती क्यों नहीं किया गया, वही वादें अन्य राज्यों में पहले लागू क्यों नहीं किया जाता, मोदी मैजिक का नारा लगवाने देश के प्रधानमंत्री  जिस राज्य में चुनाव हारते है वहाँ का जिम्मेदारी कौन लेगा, देश देख रहा है कि मोदी मैजिक जुमलेबाजी पर आधारित है और नीतीश जी की विचारधारा न्याय के साथ विकास पर, बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार चुनाव में जो वादा किये उसको शतप्रतिशत लागू किया और उन वादों से भी बेहतर कर के बिहार की सेवा किया है। मुख्यमंत्री  ने पंचायतीराज एवं नगर निकाय चुनाव में, बिहार सरकार के नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया है,अगड़ों, पिछोड़ो-अतिपिछड़ों, दलित-महादलित, अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यकों  के लिए अलग से योजनाबद्ध काम कर उनको मुख्यधारा में लाने का काम किया है, बिहार में न्याय के साथ विकास का सपना सच किया है, डॉ. यादव ने कहा कि देश को इस आर्थिक,सामाजिक और लोकतांत्रिक संकट से  बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  हीं निकाल सकते हैं और बाबा भीमराव अम्बेडकर के सपनों को पूरा कर सकते है इसलिए हम बिहारियों को बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर संकल्प लेना चाहिए कि बाबा साहब के सच्चे अनुयायी बिहार के लोकप्रिय  मुख्यमंत्र नीतीश कुमार को दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण के लिए पूरी मजबूती के साथ भेजना है ताकि बाबा साहब के संविधान की रक्षा के साथ हीं देश में न्याय के साथ विकास हो ।
30
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *