गया। भाजपा के वरीय नेता पूर्व कृषि मंत्री सह गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि म मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए सफाई देते हुए तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि उन्होंने यौन शिक्षा की बात की है। उपमुख्यमंत्री को समझ आना चाहिए की शैक्षणिक संस्थानों में भी समझाने के लिए वैज्ञानिक भाषा का प्रयोग किया जाता है जबकि ये सदन था बल्कि सदन में वैज्ञानिक भाषा नहीं मुख्यमंत्री ने जिस तरह से सदन में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है उससे पूरा बिहार के साथ साथ देश शर्मसार है।वहीं भारतीय जनता पार्टी इस बयान की कड़ी निंदा किया।डॉ कुमार ने कहा कि जिस तरह माननीय मुख्यमंत्री जी देशवासियों एवं बिहार वासियों से माफी मांगने का काम किया है उसी प्रकार तेजस्वी यादव को भी देशवासियों एवं बिहार वासियों से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा भारतीय जनता पार्टी सदन को नहीं चलने देगी इसकी जवाब देही सत्ता पक्ष की होगी।भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा तक मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के विरुद्ध आंदोलन करेगी बता दें कि उसी कड़ी में आज बिहार के सभी जिलों में मुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जा रहा है।
26