मझौलिया प्रखंड कार्यालय सभागार में विधिक सहायता एवं चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। पीठासीन पदाधिकारी बलराम सिंह ने बिहार सरकार के द्वारा लागू की गई कानून की जानकारी दी। कार्यक्रम में म्यूटेशन,अन्य सर्टिफिकेट,तथा पंचायत के विकास संबंधित जानकारी ली। उन्होंने बताया कि किसी भी ग्रामीण को बैंक संबंधित, बिजली संबंधित एवं दोनों पक्षों के आपसी सहमति से सुलनमा संबंधित भी मामलों पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी। बेतिया में 9 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन किया गया है।जिसमें अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याओं का निपटारा कर लें।उन्होंने सभी लोग से सरकार के द्वारा निर्धारित कानूनो का पालन करने के लिए जागरूक किया। 9 ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं संबंधित आवेदन दिया। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह लालबाबू गिरी,धनंजय कुमार, विभोर कुमार पांडेय, रमेश ठाकुर, मुखिया ज्योति श्रीवास्तव, मुखिया संघ के अध्यक्ष हरि लाल यादव आदि उपस्थित थे।
28