मामला बिहार के बेतिया जिले का है जहाँ एक मुस्लिम युवती ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है। और घर से फरार होकर अपने प्रेमी के साथ मंदिर में जाकर शादी रचा ली है। मामला जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव की है। जहां घर से भाग कर हिंदू धर्म को अपनाते हुए मंदिर में शादी करने के बाद लड़की ने सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी किया है।
लड़की ने विडियो जारी कर बताया है कि वो पटखौली गांव की रहने वाली है। और वो एक राकेश नाम के लड़के से प्यार करती थी। उसके परिवार के लोग उसका बेमेल शादी करना चाहते थे। और जब उसने शादी से इनकार किया तो उसकी हत्या पिता ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर करने की कोशिश की। जिस कारण वह अपना घर छोड़कर फरार हो गई। और पहले से परिचित राकेश के साथ जाकर हिंदू धर्म को अपनाते हुए मंदिर में सात फेरे ले लिए और उनके साथ उनकी पत्नी बनकर जिंदगी जी रही हूँ।
लड़की ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके परिवार के लोग कुछ भी कर सकते है जिससे रक्षा किया जाय। लड़की ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरे पापा मेरे पति और मेरे सास, ससुर, ननद, ननदोई को फंसाना चाहते हैं। जबकि इन लोगों का कोई दोष नहीं है। हम अपनी मर्जी से भागे है और शादी किए हैं। हम अपनी लाइफ में बिल्कुल खुश हैं। इधर अब लड़की के बयान के बाद पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है।
26