मुजफ्फरपुर जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक युवक का गोली लगा हुआ डेड बॉडी संदिग्ध परिस्थिति में उसके कमरे से बरामद हुआ है, डेड बॉडी की सुचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
वही मामले की सूचना मिलते हैं साहेबगंज थाना की पुलिस और सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन दलबल के साथ मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं. आपको बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के सहदुल्ला गांव का है जहां देर रात इसी गांव के श्याम देव राम के 30 वर्षीय पुत्र रामबाबू कुमार का डेड बॉडी लोगो ने उसके बेड रूम में देखा जिसके बाद देखते ही देखते घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
जिसके बाद पूरे मामले की सूचना साहेबगंज थाने की पुलिस को मिली वही मामले की गंभीरता को देखते हुए साहेबगंज थाना की पुलिस और एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुरे मामले की जांच की।
वही मामले में पूछे जाने पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि साहेबगंज थाना क्षेत्र के सहदुल्ला गांव में देर रात इसी गांव के श्याम देव राम के 30 वर्षीय पुत्र रामबाबू कुमार का डेड बॉडी बेड रूम से गोली लगे हुए अवस्था में बारामद किया गया है. वही जांच के बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेजा गया है वही परिजन जो आवेदन देंगे उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
वहीं सूत्रों की माने तो मृतक युवक रामबाबू कुमार का पहले से किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिस बात की जानकारी रामबाबू कुमार की पत्नी को हो गई जिसके बाद पति पत्नी के बीच विवाद हुआ और युवक ने खुद से गोली मारकर सुसाइड कर ली. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि ये हत्या का मामला है या आत्महत्या का.
32