गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में उधार में दिए गए चार हजार रुपए मांगने के मामले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट मामले में एक पक्ष से दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इन्हें तत्काल इलाज के लिए दोनों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दोनों का इलाज डॉक्टरों की देख-रेख में चल रहा है। जख्मियों में बंगरा गांव निवासी प्रभाकर कुमार सिंह और दिवाकर कुमार रंजन शामिल है जो दोनों भाई हैं।
दरअसल, इस संदर्भ में जख्मियों ने बताया कि उनकी खाद की दुकान है। साल 2020 ने आरोपियों द्वारा खाद की दुकान से उधार में चार हजार रुपए का सामान लेकर गए हुए थे। उधार में दिए गए सामानों के रुपए मांगने पर गाली गलौज के साथ मारपीट की गई। इसके बाद थाना में मामला दर्ज किया गया।
इसके बाद आपसी समझौते के बाद मामला शांत हुआ। मंगलवार को जब खेत में काम करने गए थे तभी आरोपियों द्वारा पूर्व के खुन्नस में लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे दोनों भाई जख्मी हो गए। मारपीट में जख्मी लोगों को इलाज के लिए थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया है।
यहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। वहीं अस्पताल में भर्ती लोगों का नगर थाना की पुलिस ने फर्द बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए गए फर्द बयान में जख्मियों ने महिला समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इस संदर्भ में थावे थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
