नवादा में नदी में डूबने से दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। 24 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर लिया। मामला हिसुआ थाना क्षेत्र गोंदर बीघा गांव का है। मृतक की पहचान जयशंकर कुमार (35) तथा बमबम सिंह (35) के रुप में हुई है। पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताय कि बारिश के बाद दोनों नदी के उस पार अपना खेत देखने जा रहे थे। नदी से होकर जा रहे थे बीच में पहुंचे थे तभी अचानक पानी ज्यादा हो जाने से दोनों नदी में डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक की गोंदर बीघा गांव के रहने वाले बलिराम सिंह 35 वर्षीय पुत्र जयशंकर कुमार व बलिराम सिंह के 35 वर्ष से पुत्र बमबम सिंह बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि दोनों चचेरे भाई हैं। ग्रामीण के द्वारा काफी खोजबीन की गई। लेकिन दोनों का कहीं भी पता नहीं चल सका। फिर प्रशासन के द्वारा एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। और फिर दोनों के शव को बरामद किया गया। गांव के लोगों ने टीम के आने से पहले ही एक शव को खोज कर निकाल लिया था। और दूसरे शव को एसडीआरएफ टीम के द्वारा 3 घंटे के बाद निकाला गया।
थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि दोनों की शवों को बरामद कर लिया गया है। कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है।
22