सीवान में मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा आईटीआई के समीप मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी साहेब राम का पुत्र अमरजीत प्रसाद के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनो ने बताया कि अमरजीत सोमवार की रात्रि तकरीबन आठ बजे खाना खाने के बाद घर से निकला। जो देर रात तक घर नहीं लौटा। घरवालो ने उसकी काफी खोज बीन की लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि मैंरवा के आईटीआई रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मृतक अमरजीत के पॉकेट से बरामद आधार कार्ड और अन्य कागजातों के माध्यम से उसके परिजनों को शव मिलने की सूचना दी। जिसके बाद परीजन शव की पहचान कर सके।
मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह खुलासा होगा कि उसकी मृत्यु कैसे हुई है। परिजनों के आवेदन पर आगे की जांच की जाएगी।
35