दिल्ली मे कंप्यूटर इंजीनियर की छात्रा सिमरन ने कहा कि आईएएस ऑफिसर बनना मेरे जीवन का लक्ष्य है मोतिहारी 3 अक्टूबर अशोक वर्मा नगर के मिसकॉट मुहल्ला निवासी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी स्वर्गीय हृदेश कुमार वर्मा की पौत्री एवं फिल्म निर्देशक सौरभ वर्मा की पुत्री कुशाग्र बुद्धि एवं उच्च लक्ष्य की प्राप्ति को दृढ़ संकल्पित सीमरन आईएससी परीक्षा में रिकॉर्ड अंक प्राप्त कर दिल्ली के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस प्रभाग में नामांकन लेने में सफलता हासिल की।उसे अल्पायु में मिली इतनी बड़ी सफलता से प्रभावित होकर जिले के वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा ने उसे अपने आवास पर बुलाकर उसको शाल ओढ़ाकर एवं नैतिक मूल्य के अलावा अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तके उपहार में देकर उसके हौसला को बढाया। श्री वर्मा ने कहा कि हर मनुष्य के अंदर परमात्मा ने अपार शक्ति दी है ,अगर कोई भी स्टूडेंट दृढ संकल्पित होकर पढ़ाई करें तो ऊंचे से ऊंचे लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है ।श्री वर्मा ने कहा कि स्टूडेंट का जीवन एक साधक के समान होता है । जिस तरह एक साधक दुनिया के चकाचौंध से दूर रहकर सिर्फ साधना में लिन रहता है तो उसे परमात्मा की प्राप्ति हो जाती है ,यही स्थिति स्टूडेंट की भी होती है। अगर वह अपना ध्यान सिर्फ पढ़ाई की ओर रखें तो वह कोई भी कंपटीशन निकाल सकता है ।सिमरन ने कहा कि मैं पहले कंप्यूटर इंजीनियर बन अपने घर की माली हालत को ठीक करूंगी ।उसने कहा कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा की भी तैयारी करूंगी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करूंगी। सम्मानित किए जाने पर कई लोगों ने सिमरन को बधाई दी बधाई देने वालों में ममता वर्मा अधिवक्ता ,मेडिकल सेवा धारी लाल साहब ,अनिल कुमार वर्मा, नूतन वर्मा, सिद्धार्थ वर्मा ,निरुपमा चंदन,सुनिल कुमार मारवाड़ी, आलोक कुमार आदि है।

2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के मिसकॉट मुहल्ला निवासी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी स्वर्गीय हृदेश कुमार वर्मा की पौत्री एवं फिल्म निर्देशक सौरभ वर्मा की पुत्री कुशाग्र बुद्धि एवं उच्च लक्ष्य की प्राप्ति को  दृढ़ संकल्पित सीमरन आईएससी परीक्षा में रिकॉर्ड अंक प्राप्त कर दिल्ली के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस प्रभाग में नामांकन लेने में सफलता हासिल की।उसे अल्पायु में मिली इतनी बड़ी सफलता से प्रभावित होकर जिले के वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा ने उसे अपने आवास पर बुलाकर उसको शाल ओढ़ाकर एवं नैतिक मूल्य के अलावा अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तके उपहार में देकर उसके हौसला को बढाया। श्री वर्मा ने कहा कि हर मनुष्य के अंदर परमात्मा ने अपार शक्ति दी है ,अगर कोई भी स्टूडेंट दृढ संकल्पित होकर पढ़ाई करें तो ऊंचे से ऊंचे लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है ।श्री वर्मा ने कहा कि स्टूडेंट का जीवन एक साधक के समान  होता है । जिस तरह एक साधक  दुनिया के चकाचौंध  से दूर रहकर सिर्फ साधना में लिन रहता है तो उसे परमात्मा की प्राप्ति हो जाती है ,यही स्थिति स्टूडेंट की भी होती है। अगर वह अपना ध्यान सिर्फ पढ़ाई की ओर रखें तो वह कोई भी कंपटीशन  निकाल सकता है ।सिमरन ने कहा कि मैं पहले कंप्यूटर इंजीनियर बन अपने घर की माली हालत को ठीक करूंगी ।उसने कहा कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा की भी तैयारी  करूंगी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करूंगी। सम्मानित किए जाने पर कई लोगों ने सिमरन को बधाई दी बधाई देने वालों में ममता वर्मा अधिवक्ता ,मेडिकल सेवा धारी लाल साहब ,अनिल कुमार वर्मा, नूतन वर्मा, सिद्धार्थ वर्मा ,निरुपमा चंदन,सुनिल कुमार मारवाड़ी, आलोक कुमार आदि है।
29
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *