बिहार के आरा में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां सड़क दुर्घटना में सरकारी स्कूल के शिक्षक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। यह मामला बिहिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव और उदवंतनगर थाना इलाके का है।
मृतकों में बांधा गांव निवासी गणेश राम (50) भी शामिल हैं, जो गांव में ही सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। जबकि दूसरा मृतक उसी गांव के कमला राम (60) हैं, जो मजदूरी का काम करता था। वहीं, तीसरी मृतका रोहतास जिले के बघेला थाना क्षेत्र के सियामक गांव निवासी रेखा देवी (35) बताई जा रही हैं।
मृत शिक्षक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गणेश राम और कमला राम सहित कुछ लोग गांव में सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने अचानक अनियंत्रित होकर वहां बैठे लोगों को कुचल डाला। जहां सड़क दुघर्टना में घायल हुए लोगों को परिजन और स्थानीय लोग इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच गणेश राम और कमला राम की मौत हो गई।
वहीं, एक अन्य सड़क दुर्घटना में मृत महिला के परिजनों ने बताया कि रेखा देवी अपने पिता जुगेश्वर पांडेय के साथ लूना मोटरसाइकिल से अपनी बहन के देहांत होने पर पुछार करने कोईलवर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव जा रही थी। तभी उनकी लूना मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और बाइक से गिरकर रेखा देवी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। बहरहाल कुछ ही घंटों के अंतराल पर सड़क दुघर्टना में हुई तीन मौत की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया और सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
